होम /न्यूज /मनोरंजन /BB-14: देवोलीना का मेलोड्रामा देख हैरान हुए एजाज खान, पवित्रा पुनिया ने भी लगाई क्लास

BB-14: देवोलीना का मेलोड्रामा देख हैरान हुए एजाज खान, पवित्रा पुनिया ने भी लगाई क्लास

देवोलीना का गुस्सा देख पवित्रा-ऐजाज हुए हैरान.

देवोलीना का गुस्सा देख पवित्रा-ऐजाज हुए हैरान.

अर्शी खान (Arshi Khan) की छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Anger) ने खूब तहलका मचाया. घर में ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. टीवी जगत की सीधी-साधी ‘गोपी बहू’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों बिग बॉस 14 में तहलका मचाती नजर आ रही हैं. देवोलीना का बिहेवियर हर तरफ चर्चा में छाया हुआ है. ‘साध निभाना साथिया’ में शांत और सरल स्वभाव की दिखने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी को रियल लाइफ में कितना गुस्सा आता है, इसका लेटेस्ट उदाहरण बिग बॉस 14 हाउस में देखने को मिला. जहां अर्शी खान की छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Anger) ने खूब तहलका मचाया. घर में तोड़ फोड़ से लेकर देवोलीना ने बैड पर अपने हाथ-पैर भी दे मारे. यह सब देखने के बाद सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि, बिग बॉस हाउस में रह रहे घरवाले और एक्स कंटेस्टेंट भी हैरान हैं.

    देवोलीना के इस व्यवहार पर एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने भी प्रतिक्रिया दी है. एजाज खान को इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि देवोलीना भट्टाचार्जी इतनी गुस्सैल हो सकती हैं. एजाज खान ने कहा, ‘मैं जब से बिग बॉस हाउस से बाहर आया हूं, काम में व्यस्त हूं. अब मेकर्स से बात करके जल्द एंट्री लूंगा. शो में क्या चल रहा है मुझे कुछ नहीं पता. मुझे इस बात की भी जानकारी नहीं है कि देवोलीना भट्टाचार्जी घर में क्या और क्यों कर रही हैं. मैं प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से बिग बॉस 14 हाउस से बाहर आया था और अब वह लगभग खत्म हो गया है.’

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    वहीं पवित्रा पुनिया ने देवोलीना के बिहेवियर पर बात करते हुए कहा- ‘देवोलीना भट्टाचार्जी ने एजाज खान की जगह घर में एंट्री ली है. मुझे नहीं लगता है कि वो ‘बिग बॉस 14′ के शो को जस्टिस कर पाएंगी. मैं अपने भाई के चलते रोजाना बिग बॉस को फॉलो करती हूं. बीते साल देवोलीना अपनी चोट की वजह से शो से बाहर हुई थी. अब वह एजाज की जगह शो में पहुंची हैं. लेकिन वह जो भी शो में कर रही हैं, वह एजाज के व्यवहार से अपोजिट है. उन्होंने पूरे सीजन में इतना गुस्सा कभी नहीं किया. ना ही कोई तोड़फोड़ की.’

    Tags: Bigg Boss 14, Devoleena Bhattacharjee, Eijaz Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें