Bigg Boss 14: रश्मि देसाई से हुई बड़ी भूल, सरेआम मांगी सोनाली फोगाट से माफी

(photo credit: instagram/@imrashamidesai)
रश्मि (Rashami Desai) को घर में देखकर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) भी काफी इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं. जिस पर रश्मि उन्हें समझाती भी हैं. लेकिन, यह बात अलग है कि रश्मि का बिग बॉस के घर में पहुंचना अब उन्हीं के लिए भारी पड़ गया है और उन्हें सरेआम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) से माफी मांगनी पड़ गई.
- News18Hindi
- Last Updated: January 9, 2021, 9:58 AM IST
मुंबईः बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में हाल ही में फैमिली वीक चल रहा है. जहां शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स से उनके घरवाले मिलने पहुंचे. लेकिन, आपसी तनातनी के चलते विकास गुप्ता से मिलने उनके घरवाले नहीं पहुंचे. जिस पर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) उनसे मिलने पहुंचीं. जहां उन्होंने विकास गुप्ता (Vikas Gupta) का हौंसला बढ़ाया और उनके गेम की तारीफ की. रश्मि को घर में देखकर विकास भी काफी इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं. जिस पर रश्मि उन्हें समझाती भी हैं.
लेकिन, यह बात अलग है कि रश्मि का बिग बॉस के घर में पहुंचना अब उन्हीं के लिए भारी पड़ गया है और उन्हें सरेआम सोनाली फोगाट से माफी मांगनी पड़ गई. दरअसल, रश्मि देसाई को बिग बॉस घर का नया कैप्टन चुनने का मौका देते हैं. जिसमें रश्मि देसाई को सोनाली फोगाट या राखी सावंत में से किसी एक का नाम लेना था. यहां रश्मि, सोनाली फोगाट का नाम भूल जाती हैं और राखी सावंत का नाम कैप्टेंसी के लिए लेती हैं.
जबकि, रश्मि सोनाली फोगाट को घर का नया कप्तान बनाना चाहती थीं. सोनाली फोगाट का नाम भूलने पर उनके फैन रश्मि को ट्रोल करने लगे. हालांकि, अपनी गलती मानते हुए रश्मि देसाई ने सोनाली फोगाट से मांफी मांग ली है. रश्मि ने लिखा- 'सोनाली जी मैं आपसे माफी मांगना चाहती हूं. मुझे आपका नाम भूल गया था. लेकिन, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए.'
लेकिन, यह बात अलग है कि रश्मि का बिग बॉस के घर में पहुंचना अब उन्हीं के लिए भारी पड़ गया है और उन्हें सरेआम सोनाली फोगाट से माफी मांगनी पड़ गई. दरअसल, रश्मि देसाई को बिग बॉस घर का नया कैप्टन चुनने का मौका देते हैं. जिसमें रश्मि देसाई को सोनाली फोगाट या राखी सावंत में से किसी एक का नाम लेना था. यहां रश्मि, सोनाली फोगाट का नाम भूल जाती हैं और राखी सावंत का नाम कैप्टेंसी के लिए लेती हैं.
M sorry @sonaliphogatbjp ji aapka naam nahi yaad tha. But mere shubhkamna aap ko ki aap aur aage badhe. Stay strong and happy ❤️
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) January 7, 2021