Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने दी रुबीना को बाहर देखने की धमकी, गुस्साए सलमान खान बोले- क्या देख लेंगी?

(photo credit: twitter/@ColorsTV)
वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) रुबीना (Rubina Dilaik) को गाली देने और बाहर देख लेने की बात को लेकर सोनाली की क्लास लगाते नजर आएंगे. सलमान खान ने तमाम घरवालों के सामने सोनाली को फटकार लग दी. दरअसल, शो के होस्ट सलमान खान सोनाली फोगाट के नेशनल टेलिविजन पर गालियां देने से काफी नाराज हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 17, 2021, 7:54 AM IST
मुंबईः बिग बॉस 14 के इस वीकेंड का वार में समलान खान (Salman Khan) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की क्लास लेते नजर आएंगे. सोनाली ने हाल ही में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) हाउस में एंट्री ली है और शुरुआत से ही उनके घरवालों से झगड़े देखने को मिल रहे हैं. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Rubina Dilaik fight) अब तक लगभग तमाम घरवालों से भिड़ चुकी हैं और उनका घरवालों से यह रवैया अभी भी जारी है. इस बीच, सोनाली फोगाट और रुबीना दिलैक के बीच बहसबाजी देखने को मिली और यह बहसबाजी इस हद तक पहुंच गई कि सोनाली फोगाट गुस्से में रुबीना को भद्दी गालियां दे बैठीं.
अब वीकेंड का वार में सलमान खान इसी बात को लेकर सोनाली की क्लास लगाते नजर आएंगे. सलमान खान ने तमाम घरवालों के सामने सोनाली को फटकार लग दी. दरअसल, शो के होस्ट सलमान खान सोनाली फोगाट के नेशनल टेलिविजन पर ऐसी भद्दी गालियां देने से काफी नाराज हैं. जिसे लेकर अब वह वीकेंड का वार में सोनाली की क्लास लेते भी दिखे. सलमान खान ने सोनाली से घरवालों को बाहर देख लेने की धमकी देने पर भी नाराज दिखे.
सलमान खान ने इस पूरे मामले को उठाते हुए सोनाली से कहा, कि वह घरवालों को बाहर देख लेने की धमकी दे रही हैं. आखिर आप बाहर जाकर क्या कर लेंगी. सलमान खान के ऐसा कहने पर सोनाली भी चुप नहीं रहतीं और सलमान खान से कहती हैं कि वह नहीं मानतीं कि उन्होंने किसी को धमकी दी है. वहीं सलमान खान द्वारा रुबीना का स्टैंड लिए जाने पर भी उनके फैन भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सलमान खान की तारीफ की है.
अब वीकेंड का वार में सलमान खान इसी बात को लेकर सोनाली की क्लास लगाते नजर आएंगे. सलमान खान ने तमाम घरवालों के सामने सोनाली को फटकार लग दी. दरअसल, शो के होस्ट सलमान खान सोनाली फोगाट के नेशनल टेलिविजन पर ऐसी भद्दी गालियां देने से काफी नाराज हैं. जिसे लेकर अब वह वीकेंड का वार में सोनाली की क्लास लेते भी दिखे. सलमान खान ने सोनाली से घरवालों को बाहर देख लेने की धमकी देने पर भी नाराज दिखे.
View this post on Instagram
सलमान खान ने इस पूरे मामले को उठाते हुए सोनाली से कहा, कि वह घरवालों को बाहर देख लेने की धमकी दे रही हैं. आखिर आप बाहर जाकर क्या कर लेंगी. सलमान खान के ऐसा कहने पर सोनाली भी चुप नहीं रहतीं और सलमान खान से कहती हैं कि वह नहीं मानतीं कि उन्होंने किसी को धमकी दी है. वहीं सलमान खान द्वारा रुबीना का स्टैंड लिए जाने पर भी उनके फैन भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सलमान खान की तारीफ की है.