Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट को मुंबई में है घर की तलाश, एक्टिंग का शौक करना चाहती हैं पूरा

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)
'बिग बॉस 14' (Big Boss 14) से देशभर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस और नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अब अपने एक्टिंग के पैशन को पूरा करने के लिए मुंबई शिफ्ट होना चाह रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 5, 2021, 12:27 AM IST
नई दिल्लीः टीवी शो 'बिग बॉस 14' (Big Boss 14) में शामिल होने के बाद से सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) घर-घर चर्चित हो गई हैं. सोनाली का टिकटॉक (TikTok), राजनीति, विवाद से गहरा नाता रहा है. शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. अब सोनाली अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए मुंबई शिफ्ट होने की योजना बना रही हैं. बता दें कि सोनाली फोगाट हरियाणा की एक चर्चित एक्ट्रेस और नेता हैं, जिन्होंने कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली थी.
सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मुंबई में एक किराये के घर की तलाश कर रही हैं, ताकि वह वहां रहते हुए अपने एक्टिंग के जुनून को पूरा कर सकें. वह कहती हैं, 'मैं एक्टिंग करना चाहती हूं और काम के लिए यहां आई हूं. मुझे कुछ ऑफर मिले हैं. मैं अच्छे लोगों के साथ अच्छे रोल करना चाहती हूं.'
वह कहती हैं, 'मैं बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थी और कुछ रोल भी किए थे, लेकिन बाद में मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले. फिर मैं राजनीति में भी सक्रिय हो गई थी. अब मैं एक्टिंग में वापस आना चाहती हूं. मैं महिला-प्रधान रोल करना चाहती हूं. वह एक ऐसी महिला की कहानी हो सकती है, जिसने जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया हो.' लेकिन सोनाली अभी राजनीति नहीं छोड़ना चाहतीं. वह कहती हैं, 'मैं राजनीति में हमेशा बनी रहूंगी. मैं उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी महसूस करती हूं, जिन्होंने मुझे चुना. इसलिए मैं राजनीति में भी बनी रहना चाहती हूं.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझ कर एक्टिंग छोड़ी थी, तब सोनाली ने बताया कि एक्टिंग उन्होंने कभी नहीं छोड़ी थी, सिर्फ राजनीति में ज्यादा सक्रिय हो गई थीं. वह कहती हैं, 'मैं 2008 में राजनीति में आई थी और मेरी पार्टी के लोग एक्टिंग में मेरे इंटरेस्ट के बारे में जानते थे. मैं एक मॉडल रह चुकी हूं. बाद में मेरी प्राथमिकताएं बदल गईं और मैंने एक्टिंग को कम समय देना शुरू कर दिया.'
बता दें कि सोनाली 'बिग बॉस 14' में 33 दिन तक टिकी रही थीं. तब सोनाली की रुबीना दिलैक के साथ लड़ाई काफी चर्चा में रही थी. सोनाली फोगाट ने गुस्से में रुबीना को भद्दी गालियां दे दी थीं. तब रुबीना (Rubina Dilaik) को गाली देने और बाहर देख लेने की बात पर सलमान खान ने उन्हें तमाम घरवालों के सामने फटकार लगाई थी.
सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मुंबई में एक किराये के घर की तलाश कर रही हैं, ताकि वह वहां रहते हुए अपने एक्टिंग के जुनून को पूरा कर सकें. वह कहती हैं, 'मैं एक्टिंग करना चाहती हूं और काम के लिए यहां आई हूं. मुझे कुछ ऑफर मिले हैं. मैं अच्छे लोगों के साथ अच्छे रोल करना चाहती हूं.'
वह कहती हैं, 'मैं बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थी और कुछ रोल भी किए थे, लेकिन बाद में मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले. फिर मैं राजनीति में भी सक्रिय हो गई थी. अब मैं एक्टिंग में वापस आना चाहती हूं. मैं महिला-प्रधान रोल करना चाहती हूं. वह एक ऐसी महिला की कहानी हो सकती है, जिसने जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया हो.' लेकिन सोनाली अभी राजनीति नहीं छोड़ना चाहतीं. वह कहती हैं, 'मैं राजनीति में हमेशा बनी रहूंगी. मैं उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी महसूस करती हूं, जिन्होंने मुझे चुना. इसलिए मैं राजनीति में भी बनी रहना चाहती हूं.'
बता दें कि सोनाली 'बिग बॉस 14' में 33 दिन तक टिकी रही थीं. तब सोनाली की रुबीना दिलैक के साथ लड़ाई काफी चर्चा में रही थी. सोनाली फोगाट ने गुस्से में रुबीना को भद्दी गालियां दे दी थीं. तब रुबीना (Rubina Dilaik) को गाली देने और बाहर देख लेने की बात पर सलमान खान ने उन्हें तमाम घरवालों के सामने फटकार लगाई थी.