नई दिल्ली: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में आखिरी समय में हर कोई ट्रॉफी जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसमें बिग बॉस का एक मौजूदा कंटेस्टेंट शो की ट्रॉफी हाथों में लिए नजर आ रहा है. यह तस्वीर देख बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं तो फैंस खुश हो रहे हैं.
इस कंटेस्टेंट की तस्वीर हो रही वायरल
‘बिग बॉस 15’ के फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) से कुछ समय पहले ही सलमान खान ने ट्रॉफी का लुक रिवील किया था. अब प्रतीक सहजपाल की तस्वीर इस ट्रॉफी के साथ वायरल हो रही है. इस तस्वीर में प्रतीक बिग बॉस की ट्रॉफी हाथों में पकड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि इस शो के टाइटल को जीतने के असली हकदार वही हैं. इस तस्वीर ने प्रतीक के फैंस के बीच भी हलचल मचा दी है.
प्रतीक की है तगड़ी फॉलोइंग
प्रतीक सहजपाल की लोगों के बीच अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. उनका गेम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शुरुआत से ही वो बिग बॉस 15 के मजबूत प्रतिभागी के रुप में उभरे हैं. हालांकि, ये तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा कि कौन जीत दर्ज करता है लेकिन फैंस को इस तस्वीर से खुशी जरूर मिल गई है. आपको दें कि, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, राखी सावंत, शमिता शेट्टी, इन सभी को टिकट-टू-फिनाले मिल चुका है.
इन्हें मिला टिकट टू फिनाले
वहीं, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले खतरे में हैं. आपको बता दें कि अब तक ये जानकारी मिल रही है कि देवोलीना शो से बाहर हो चुकी हैं. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर तैयारियां भी जोर शोर से शुरू हो गई हैं. कंटेस्टेंट के घरवालों को भी बुलावा भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है.
फिनाले की तैयारी शुरू
इसी क्रम में राखी सावंत के पति रितेश ने तो साफ कह भी दिया है कि वो फिनाले का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने मीडिया से साफ कर दिया है कि इस बात की 90 फीसदी संभावना है कि वो फिनाले में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं फिनाले अटैंड नहीं करूंगा क्योंकि मैं उस वक्त मुंबई में नहीं रहूंगा. फिनाले वाले दिन मेरी एक जरूरी मीटिंग है इस लिए मुझे मुंबई से बाहर जाना होगा. घर के अंदर जाने से मेरा बहुत नुकसान हुआ था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Salman khan