बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का यह वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों के पूरे हफ्ते के तहलके पर उनकी क्लास ली और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से लेकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) तक को निशाने पर लिया. बीते कुछ दिनों से घर में हर रोज हाईबोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां भी नेक्स्ट लेवल पर जाती नजर आ रही हैं. इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने राखी सावंत को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें घरवाले एक ‘पर्दाफाश सेगमेंट’ में एक-दूसरे को लेकर खुलासा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी फ्रेंड राखी सावंत को लेकर एक खुलासा करती हैं, जिसके बाद वह खुद होस्ट सलमान खान के निशाने पर आ जाती हैं. देवोलीना बताती हैं कि राखी सावंत 2 दिनों के लिए जेल जा चुकी हैं. देवोलीना की ये बात सुनकर राखी भी हैरान रह जाती हैं.
देवोलीना की बात सुनने के बाद सभी घरवाले हैरानी भरा रिएक्शन देते हैं. इसी बीच सलमान खान राखी के सपोर्ट में आते हैं और कहते हैं कि ‘तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है.’ हालांकि, देवोलीना के खुलासे के बाद राखी ने भी देवोलीना को लेकर खुलासा करते हुए अपना बदला ले लिया. राखी ने भी देवोलीना के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है.
View this post on Instagram
राखी की रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना पहले से ही शादीशुदा हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने सबसे ये बात छिपाकर रखी है. अपने बारे में ये बात सुनकर देवोलीना भी थोड़ी हैरान सी लगती हैं. लेकिन, इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ, ये तो एपिसोड के टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा. लेकिन, प्रोमो से यह साफ होता है कि घरवाले एक-दूसरे का पर्दाफाश करने से बिलकुल पीछे नहीं हटने वाले हैं. यानी, यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant, Salman khan