गौहर को तेजस्वी का सलमान से बात करना अच्छा नहीं लगा (फोटो साभार Instagram/@beingsalman & @tejasswiprakash)
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा. होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने के साथ-साथ सभी की खूब खबर भी ली. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान ने घर के सदस्यों से टास्क करवाए. इसी दौरान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की बातों पर सलमान को गुस्सा भी आ गया और उन्हें खूब फटकार भी लगाई. अब बिग बॉस के सातवें सीजन की विनर रहीं गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी तेजस्वी के बोलने के लहजे पर लताड़ लगाई है.
गौहर खान (Gauahar Khan) ने ट्वीट में लिखा- “आपके बात करने के तरीके से आप जंग जीत सकते हैं और जीती हुई बाजी हार सकते हैं. तेजस्वी प्रकाश क्यूट होने का मतलब बदतमीजी नहीं होती”. गौहर के इस ट्वीट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स गौहर की बातों से सहमत भी दिखाई दिए, तो वहीं, तेजस्वी के फैंस उनकी राय से असहमति जताई.
दरअसल, इस ‘वीकेंड का वार’ पर होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था. उन्होंने घरवालों से पूछा था कि मुश्किल समय में मदद के लिए आप किसके पास जाएंगे ? घर के सदस्यों को तेजस्वी और शमिता में से किसी एक को चुनना था. इस पर उमर रियाज ने तेजस्वी प्रकाश का नाम लेते हुए कहा कि वो बहुत ज्यादा फन लविंग हैं. मगर उमर का यह तर्क सलमान को अजीब लगा. फिर उन्होंने उमर से कहा, ‘मुश्किल समय में फन लविंग कैसे काम आएगा?’
सलमान खान के इस बात पर तेजस्वी ने आपत्ति जताते हुए कहा, “आप बार- बार ये बात क्यों दोहरा रहे हैं कि मुश्किल समय में यह मेरे पास नहीं आ सकता.” मगर तेजस्वी का इस टोन में बात करना सलमान को बहुत बुरा लगा. उन्होंने तेजस्वी को फटकारते कहा, “आप मुझसे ऐसे बात क्यों कर रही हैं? ये सब मेरे साथ मत करना मैडम.”
इतना ही नहीं, सलमान खान ने गुस्से में यह भी कहते हैं, “कोई मर रहा हो तो उसे आपके पास कॉमेडी के लिए आना चाहिए, क्योंकि आप फन लविंग है. ये क्या बात हुई?” सलमान को गुस्से में देख तेजस्वी उनसे ‘सॉरी’ कहती हैं.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले भी गौहर खान ने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई फाइट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वो घर के सदस्यों के व्यवहार को देखकर हैरान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg Boss 15, Gauahar Khan, Salman khan, Tejaswi Prakash
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण