होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 15 फिनाले से पहले राखी सावंत ने रितेश पर बरसाया प्यार, खुल्लम-खुल्ला किया LIP LOCK

Bigg Boss 15 फिनाले से पहले राखी सावंत ने रितेश पर बरसाया प्यार, खुल्लम-खुल्ला किया LIP LOCK

राखी सावंत का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

राखी सावंत का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

Bigg Boss 15 Grand Finale: राखी सावंत (Rakhi Sawant) को हाल ही में बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने ...अधिक पढ़ें

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का विजेता कौन होगा, ये आज साफ हो जाएगा. ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) आज रात 8 बजे से कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा. टॉप 5 की रेस में अब 5 नाम शामिल हैं, जिनके बीच इस ट्रॉफी को लेकर जंग होने वाली है. फिनाले में पुराने सीजन के विनर के साथ सीजन 15 के एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल हैं. शो में और ज्यादा मस्ती और एंटरटेनमेंट का डोज हाई करने के लिए एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति रितेश (Rakhi Sawant husband Ritesh) के साथ धमाल मचाने वाली हैं. हाल ही में राखी को बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने पति रितेश पर प्यार लुटाती नजर आईं. मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने रितेश को खुलेआम लिपलॉक (Rakhi Sawant locks lips with Ritesh) कर लिया.

रितेश को बताया ‘बॉलीवुड का रजनीकांत’
राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश को हाल ही में बिग बॉस के सेट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया. पैपराजी की भीड़ देख राखी वहीं रुकीं और सभी से बात की. इस दौरान दोनों मैचिंग आउटफिट्स पहने थे. उन्होंने बताया कि उनकी फिनाले में स्पेशल परफॉमेंस हैं. इसके बाद राखी ने रितेश को अपने हाथों से सनग्लास पहनाए और उन्हें ‘बॉलीवुड का रजनीकांत’ बताया.

पब्लिकली राखी ने रितेश के साथ किया LIP LOCK
राखी-रितेश की खूबसूरत बॉन्डिंग देख वहां खड़े सभी पैपराजी राखी से रितेश को किस करने के लिए कहने लगे. राखी रितेश को किस करने के लिए कहने लगी, लेकिन रितेश झिझकते नजर आए. राखी ने फिर उन्हें कन्फर्टेबल फील कराया और एक बार नहीं दो-दो बार खुल्लम-खुल्ला पब्लिकली लिप लॉक कर लिया. इस दौरान पैपराजी उन्हें चीयर करते नजर आए.

साथ में करेंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस
राखी-रितेश दोनों सेम कलर के आउटफिट में नजर आए. दोनों को देखकर लग रहा था कि वह अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से बिग बॉस 15 के फिनाले का पारा हाई करने वाले हैं. राखी सावंत जहां फ्लोरल प्रिंट येलो लहंगे में नजर आईं. वहीं, रितेश येलो शेड के ट्राइबल प्र‍िंट ट्रैकशूट में नजर आए.

वीडियो पर लोग कर रहे हैं फनी कॉमेंट
इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो पर काफी फनी कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘करण और तेजो को इतना ज्ञान बांटने के बाद… ये क्या हो रहा है राखी मां…’. एक अन्य ने लिखा, ‘वो बेचारा डर रहा है और इसे पप्पी की पड़ी है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘सलमान की डोज का नतीजा है’.

Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें