मुंबई: ‘बिग बॉस 15’ का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) नजदीक है. शो को जल्द ही उनका विनर मिल जाएगा. शो के कंटेस्टेंट्स को कोविड-19 महामारी की वजह से उनके किसी करीबी से मिलने भी नहीं दिया गया. इसलिए, जब वीडियो कॉलिंग के जरिए कंटेस्टेंट ने अपने पैरेंट्स से इंटरैक्शन किया तो वे अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाए. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और प्रतीक सहजपाल (Pratik sehajpal) को फैमिली वीक के दौरान रोते हुए देखा गया.
‘बिग बॉस 15’ का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट अपने पैरेंट्स से इंटरैक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट ने जब वीडियो कॉल के जरिए अपने पैरेंट्स को देखा तो इमोशनल हो गए. प्रतीक सहजपाल जब मां को देखकर रोने लगे तो उनकी मां बोलीं- ‘रो मत, तुझे देखकर मुझे रोज रोना आता है.’
View this post on Instagram
निशांत को देखकर उनकी मां लगीं रोने
प्रतीक की मां उनसे एक साल से नहीं मिली हैं. देवोलीना की मां बेटी की तारीफ करते हुए बताती हैं कि सभी का कहना है तू अच्छा परफॉर्म कर रही है. वीडियो में शमिता शेट्टी को उनकी बहन शिल्पा शेट्टी मोटिवेट करती हुई दिख रही हैं. निशांत को जब उनकी मां ने देखा तो वे रोने लगीं.
मां को देखकर करण कुंद्रा की आंखों में आए आंसू
वीडियो के आखिर में करण कुंद्रा अपने मम्मी-डैडी के साथ इंटरैक्शन करते हुए नजर आए. एक्टर अपने पैरेंट्स के काफी करीब हैं. उन्होंने अपनी मां को देखा तो उनके आंसू छलक आए. वे ट्रॉफी के मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. वे काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं, लेकिन मां को देखकर वे भी अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए.
करण के पैरेंट्स ने की तेजस्वी की तारीफ
करण जब तेजस्वी को अपने पैरेंट्स से मिलवाते हैं तो उनके पापा एक्ट्रेस को लेकर स्पेशल कमेंट करते हैं जिससे कपल काफी खुश हो जाते हैं. एक्टर के पैरेंट्स भी करण की तरह काफी बिंदास स्वभाव के हैं. करण के पापा तो तेजस्वी को ‘परिवार का दिल’ बता देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Karan Kundrra, Pratik Sehajpal, Tejasvi Prakash
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर