मुंबईः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच की जंग भी तेज होती जा रही है. हर कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचने की कोशिश में जुटा है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच झड़प भी बढ़ गई है. इस हफ्ते राखी सावंत (Rakhi Sawant) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) में भी खूब तू-तू मैं-मैं हुई. जिसे लेकर वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने शमिता शेट्टी को निशाने पर लिया. इसी बीच राखी सावंत के व्यवहार से एक बार फिर शमिता शेट्टी खफा हो गईं और सलमान खान के आगे ही रोने लगीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शो के रविवार एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें राखी सावंत, शमिता शेट्टी की नकल उतारती दिख रही हैं. जिस पर सलमान खान की हंसी छूट जाती है और शमिता इस बात से काफी हर्ट हो जाती हैं. जिसके बाद शमिता बीच में ही उठकर जाने लगती हैं.
प्रोमों में आप देख सकते हैं कि सलमान, शमिता शेट्टी से घरवालों के द्वारा पूछे गए सवाल करते हैं. सलमान कहते हैं कि शमिता इन लोगों ने पूछा है कि जब शमिता हाथ उठाती हैं तो दर्द वाला रिएक्शन देती हैं. इस पर शमिता जवाब में कहती हैं कि ‘लेकिन मैं बाल कैसे ब्लो ड्राई करती हूं.’
View this post on Instagram
इस पर राखी, शमिता की नकल उतारती हैं और शमिता का मजाक उड़ाती हैं. बाद में राखी हंसने लगती हैं और उनकी इस हरकत पर सलमान खान की भी हंसी छूट जाती है. ये देखकर शमिता को बिलकुल अच्छा नहीं लगता और वह कहती हैं कि ‘राखी के मेरी चोट का मजाक उड़ाने को मैं बिलकुल एप्रिशिएट नहीं करूंगी.’
शमिता की नाराजगी देखकर सलमान उनसे कहते हैं कि ‘शमिता ये मजाक था.’ लेकिन, शमिता इस पर अपने आंसू नहीं रोक पातीं और बीच में ही उठकर चली जाती हैं और खुद को बाथरूम में लॉक कर लेती हैं. जिस पर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. अब देखना ये है कि यूं शमिता के अचानक उठकर चले जाने पर सलमान खान क्या रिएक्शन देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant, Shamita Shetty
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया