बिग बॉस का सीजन 15 (Bigg Boss 15) अपने आखिरी दौर में है और अगले हफ्ते ये शो खत्म होने जा रहा है. शो के फिनाले से ठीक एक हफ्ता पहले शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड होने वाला है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) अक्सर घरवालों की क्लास लेते हैं. लेकिन इस बार का वीकेंड का वार राखी सावंत (Rakhi Sawant) के लिए काफी खतरनाक साबित होने वाला है. सालों बाद शो में राखी का सामना एक बार फिर सिंगर मीका सिंह (Mikka Singh) से होने वाला है. मीका को देखते ही राखी (Rakhi sawant meets Mika Singh) के होश उड़ जाते हैं.
शनिवार के एपिसोड में मीका सिंह, स्टेज पर सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए नजरआने वाले हैं. मीका और सलमान साथ में ढोल बजाते हुए भी नजर आने वाले हैं. लेकिन जैसे ही मीका सलमान के साथ घरवालों से मिलते हैं, तो राखी के होश उड़ जाते हैं. मीका सिंह को सालों बाद अपने सामने देख राखी हक्की-बक्की रह जाती हैं. राखी के मुंह से निकलता है, ‘ओह माई गॉड, नॉट एट ऑल…’
आपको बता दें कि राखी सावंत और मीका सिंह के बीच सालों पहले एक बड़ा विवाद हुआ था. राखी सावंत मीका सिंह की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं थीं और वहां मीका ने राखी को जबरदस्ती Kiss कर लिया था. इस हरकत पर राखी हैरान रह गई थीं और बाद में इन दोनों ने ही मीडिया में एक-दूसरे को काफी कुछ कहा था. हालांकि इसके बाद ये जोड़ी साथ में कुछ रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी है.
हालांकि इस शो में राखी पहली बार अपने पति रितेश (Rakhi Sawant Husband) के साथ आई थीं और उनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव भी देखा गया. अब देखना होगा कि राखी के पति उनकी मीका से इस मुलाकात पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
बिग बॉस के इस सीजन में राखी सावंत के अलावा करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल टिकिट टू फिनाले पा चुके हैं. जबकि रश्मि देसाई, देबोलीना और अभिजीत बिचुकले अब भी शो में बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Mika singh, Rakhi sawant