मुंबईः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने आखिरी पड़ाव है. शो का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट्स में फाइनलिस्ट बनने की रेस तेज हो गई है. शो में हर रोज कंटेस्टेंट्स के बीच की जंग तेजी होती नजर आ रही है. जिसके लिए कभी इन्हें होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से तारीफ मिलती है तो कभी डांट भी पड़ती है. इस बीच, शो में इस वीकेंड का वार में ज्योतिषी जनार्दन बाबा पहुंचे थे, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके जीवन और भविष्य के बारे में बताया. जनार्दन बाबा ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से भी शादी को लेकर बात की, जिसे लेकर शमिता खुश हो गईं.
जनार्दन बाबा ने शमिता शेट्टी से कहा कि आने वाले दिनों में उनका योग काफी अच्छा है. आने वाले समय में डायरेक्शन और प्रोडक्शन में उनकी किस्मत अच्छी रहेगी. शादी के बारे में बात करते हुए शमिता से जनार्दन बाबा ने कहा कि वह एक सामान्य व्यक्ति से शादी करेंगी, लेकिन शादी के बाद उनकी किस्मत जरूर चमकेगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी-शुदा जिंदगी काफी खुशहाल होने वाली है.
वहीं जब शमिता जनार्दन बाबा से बच्चों के बारे में पूछती हैं तो वह बताते हैं कि उनके एक बेटा और एक बेटी होगी. यह सुनकर शमिता काफी खुश हो जाती हैं. इसके बाद वह निशांत से कहती हैं- ‘मैं तो इस साल शादी करने जा रही हूं और मैं अब तक उस आदमी को नहीं जानती हूं.’ इस पर निशांत राकेश का नाम लेते हैं. ऐसे में शमिता कहती हैं कि वह अभी तक उन्हें अच्छे से नहीं जानती हैं, क्योंकि दोनों ने सिर्फ शो में ही साथ में समय बिताया है.
View this post on Instagram
इसके बाद निशांत, राकेश को लेकर शमिता को चेतावनी देते हैं और कहते हैं कि वह काफी ‘कठिन’ इंसान हैं. इसके जवाब में शमिता कहती हैं कि वह उनके साथ एक अलग इंसान होते हैं. उन्होंने, निशांत को जजमेंटल कहा और कहा कि उन्हें अपने दोस्तों के प्रति इतना कठोर नहीं होना चाहिए. इसके बाद अन्य कंटेस्टेंट्स को भी जनार्दन बाबा ने उनके भविष्य के बारे में बताया. राखी सावंत को उनके भविष्य के बारे में बताते हुए जनार्दन बाबा ने कहा कि उनकी शादी स्थिर होने वाली है और उनके बच्चे भी होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Nishant Bhatt, Raqesh Bapat, Shamita Shetty