‘बिग बॉस 15’(Bigg Boss15) में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra & Tejasswi Prakash) एक दूसरे के करीब आए, और दोनों प्यार में पड़ गए. कई मौको पर दोनों ने ही इस बात को कबूल किया, मगर इनके रिश्ते में अब वफादारी के सवालों के दीवार ख़ड़े हो गए हैं. पिछले कुछ एपिसोड्स में दर्शक इसे देख भी चुके हैं. बीते शनिवार को फराह खान ने भी दोनों के रिश्ते को बोरिंग बताया तो वहीं एक दर्शक ने इस रिलेशन को टॉक्सिक कहा. अब सलमान खान (Salman Khan) भी करण और तेजस्वी के रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है. चैनल द्वारा जारी किए नए प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि सलमान खान, करण कुद्रा के रवैये से खुश नहीं हैं.
करण पर भड़के सलमान
‘वीकएंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) एपिसोड के इस प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) उस घटना जिक्र करते हुए दिखाई दते हैं, जब तेजस्वी परेशान होकर, 4 बजे सुबह उठती हैं और पूल में छलांग लगा देती हैं. सलमान, करण से पूछते हैं कि इतनी इनसिक्योरिटी क्यों है? अगर आपका अभी ये हाल है तो जब घर से बाहर निकलोगे तो आप उसकी लाइफ खराब कर दोगे. सलमान फिर आगे तेजस्वी से कहते हैं, ‘तेजस्वी आप मेरी बात समझो, मैं आपको लिखकर दे रहा हूं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बिग बॉस से बाहर जाने के बाद ये रिश्ता एक महीने भी नहीं चलेगा’.
View this post on Instagram
करण और तेजस्वी के रिश्ते हुए कमजोर
बता दें जब शो में विशाल कोटियन थे, तो उन्हें लेकर भी करण कुंद्रा ने तेजस्वी से सवाल किए थे. उस वक्त भी दोनों में काफी बहस हुई थी और तेजस्वी ने करण से कहा था कि तुम्हे विशाल से इनसिक्योरिटी महसूस होती है. इसके बाद इस हफ्ते टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ था. इस दरम्यान भी करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच अपने रिश्ते को लेकर बहस हुई थी. करण ने तेजस्वी से कहा था , ‘मुझे नहीं लगता है कि हम एक ही प्वाइंट पर है. इस तरह हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे.’
तेजस्वी ने दिया था ये जवाब
साथ ही करण ने कहा था कि जब रिलेशनशिप की बात आती है तो हम बहुत कमजोर होते हैं, जिस पर तेजस्वी ने जवाब दिया था, तुमने इसे साबित कर दिया.’ इसके बाद तेजस्वी बेहद परेशान हो गई थी. फिलहाल सभी फैंस को वीकएंड का वार के एपिसोड का इंतजार है कि सलमान के सवालों का करण क्या जवाब देते हैं.
करण और तेजस्वी के अलावा दूसरे कंटेस्टेंट की भी खबर सलमान लेंगे. रश्मि देसाई और देवोलिना के दोस्ती में पड़ी दरार पर भी सलमान अपनी बात कहेंगे. साथ ही ‘वीकएंड का वार’ पर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की स्टारकास्ट भी नजर आने वाली है. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर , शो में मस्ती करते हुए दिखाई देने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि ‘बिग बॉस 15’ का वीकएंड का वार एपिसोड धमाकेदार होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Karan Kundrra, Salman khan bigg boss, Tejasvi Prakash
'इस तरह के बयान देना ठीक नहीं', महेश बाबू के बॉलीवुड वाले बयान पर Rani chatterjee का रिएक्शन, जानें क्या कहा?
औषधि और मसाला दोनों ही हैं तुलसी, अथर्ववेद में भी है ज़िक्र, पढ़ें इस पौधे से जुड़ी खास बातें
Range Rover सवार युवतियों ने कार को मारी टक्कर, फिर पुलिस के साथ की मारपीट; हादसे में 1 की मौत, 2 घायल