करण कुंद्रा और हिना खान 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेंगे. (फोटो साभारः Instagram @kkundrra/realhinakhan)
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत इस शनिवार यानी 1 अक्टूबर से होने वाली है. फैंस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने कई कंटेस्टेंट्स के वीडियो जारी किए हैं. जिनके लुक से उनकी पहचान रिवील हो रही है. हालांकि इन कंटेस्टेंट्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है, जिन्हें पहली नजर में पहचानना फैंस के लिए मुश्किल है. लोग बेसब्री से कंटेस्टेंट्स के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.
सियासत डेली के मुताबिक, शो के करीबी सूत्र की कि ‘बिग बॉस 16’ में भी कंटेस्टेंट्स को ग्रिल करने के लिए पिछले सालों की तरह ‘तूफानी सीनियर्स’ होंगे. सूत्र ने यह भी बताया कि मेकर्स ने बिग बॉस के 5 पूर्व कंटेंस्टेंट से संपर्क किया है जो फ्रेशर्स की कमान संभालेंगे. लेकिन इस बार वह सीनियर्स के साथ-साथ विलेन के तौर पर एंट्री करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्सेप्ट के आधार पर पूर्व कंटेस्टेंट्स ‘ट्राइबल लीडर’ और ‘तूफानी सीनियर्स’ बनेंगे. जिन्हें हमने पिछले सीजन में देखा था. पैपराजी विरल भयानी ने अपनी पोस्ट में 2 पूर्व कंटेस्टेंट्स के नाम को रिवील किया है. ये दो पूर्व कंटेस्टेंट्स हिना खान और करण कुंद्रा हैं. हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की रनर अप रहे चुकी हैं. जबकि करण कुंद्रा 15 के फाइनलिस्ट थे.
हिना खान और करण कुंद्रा बतौर सीनियर हिस्सा लेंगे. इनके अलावा, गौहर खान, करिश्मा तन्ना और तनीषा मुखर्जी के भी शो में बतौर सीनियर्स शामिल होने की बात भी कही जा रही है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इन पूर्व कंटेस्टेंट्स का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है.
शो की बात करें तो ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. हमेशा की तरह सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. जिसके कई प्रोमो जारी किए जा चुके हैं. इस बार शो के लिए सलमान खान की फीस बढ़ाए जाने की भी चर्चा है. शो में इस बार क्या खास होगा, कौन-कौन से चेहरे देखने को मिलेंगे, किसकी जोड़ी बनेगी जैसे कई सवाल दर्शकों के मन में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Hina Khan, Karan Kundrra
Budget 2023: इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मोबाइल समेत सस्ते हुए ये सामान, इन चीजों के लिए करना होगा ज़्यादा खर्च
मरने के बाद भी जिंदा रहती है डेड बॉडी, दिमाग भी करता है काम, जानिए मौत के बाद क्या-क्या होते हैं बदलाव!
Income Tax Rebate: देश के 50% करदाताओं को बड़ी राहत, 7 लाख की कमाई तक No Tax, देखें नई टैक्स दरें