बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ. (फोटो साभारः Instagram @Colorstv)
मुंबई. Bigg Boss 16 Latest Episode: ‘बिग बॉस 16’ का लेटेस्ट एपिसोड में काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बिग बॉस ने घरवालों के साथ मिलकर खेला और टास्क में कई ट्विस्ट भी डाले. बिग बॉस ने अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम के साथ फनी अंदाज फटकार लगाई. इतना ही नहीं बिग बॉस ने निमृत कौर आहलूवालिया को पोक भी किया. कुल मिलाकर लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार और हंगामेदार रहा. एपिसोड की शुरुआत अर्चना से होती है, वह गोरी को ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए कहती हैं. लेकिन गोरी मना कर देती हैं. इसके बाद अर्चना बिग बॉस से उन्हें कैप्टन के पद से हटाने के लिए बोलती हैं.
अर्चना गौतम बिग बॉस से कई बार ऐसी अपील कर चुकी थीं. जिसके बाद बिग बॉस उन्हें कॉल कर करके कैप्टन के पद से मुक्त कर देते हैं. वह घरवालों को लिविंग रूम में बुलाते हैं और घर के अगले कैप्टन बनने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं. इस बीच वह अर्चना को फटकार भी लगाते हैं और कहते हैं कि उन्हें सजा के तौर पर कप्तानी मिली थी. उन्होंने इसे कमाया नहीं था. सभी घरवाले हंसते हैं.
Bigg Boss 16: इस बार ‘वीकेंड का वार’ सलमान खान के साथ, शो पर वापसी के लिए हैं पूरी तरह तैयार
इसके बाद कैप्टन बनने के लिए टास्क होता है. घरवालों एक हॉरर कुर्सी पर बैठना था. इसपर सबसे शिव ठाकरे और गौतम विज जाकर बैठते हैं. लेकिन गौतम को हटना पड़ता है. फिर बिग बॉस निमृत कौर को हॉरर रूम में बुलाते हैं और उन्हें गौतम की कुर्सी के नीचे बैठने के लिए बोलते हैं. निमृत को राशन या शिव में किसी एक चुनना होता है. वह शिव को कैप्टन बने रहने के लिए चुनती हैं और राशन का त्याग कर देती है.
View this post on Instagram
जब निमृत कौर रूम से बाहर निकलती है, तो सभी घरवाले उन्हें खूब सुनाते हैं कि उन्होंने राशन क्यों छोड़ा. अगली बार एमसी स्टैन कुर्सी की नीचे बैठते हैं और प्लानिंग के बाद शिव के बदले राशन को चुनते हैं. कुर्सी एक बार फिर खाली होती है. इस बार गौतम भागकर कुर्सी पर बैठ जाते हैं और सौंदर्या शर्मा को कुर्सी के नीचे बैठने के लिए कहा जाता है.
सौंदर्या शर्मा चाहती भी चाहती हैं कि वह गौतम कैप्टन बने और राशन का त्याग कर देती हैं. लेकिन राशन का त्याग करने पर कोई सौंदर्या को कुछ नहीं कहता. इसके बाद कुर्सी के नीचे अंकित जाते हैं और राशन को चुनते हैं. कुर्सी एक बार फिर खाली होती है. बिग बॉस इसके बाद टास्क को खत्म कर देते हैं. कुर्सी खाली होने की वजह से इस हफ्ते घर का कोई भी कैप्टन नहीं बन पाता. इसे लेकर सब हैरान होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss
PICS: BJP अध्यक्ष JP नड्डा के बेटे हरीश ने रिद्धि संग लिए 7 फेरे, विजयपुर में नई बहू ने किया गृह प्रवेश
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!