BB16: अंकित ने किया प्रियंका से प्यार का इजहार, क्या बनेंगे कपल ऑफ द सीजन? (फोटो साभार: Instagram@priyankachaharchoudhar)
मुंबई: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) केमिस्ट्री लोगों का दिल छू रही हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए हर मुसीबत में ढाल बने खड़े रहते हैं. प्रियंका के हर मसले पर अंकित उनका सपोर्ट करते हैं और अंकित के लिए प्रियंका हमेशा स्टैंड लेती नजर आती हैं. लेकिन अब अचानक दोनों में से ऐसा क्या हुआ जो दोनों के बीच अनबन होती नजर आ रही है. ये हम नहीं कह रहे, हाल ही में सामने आए प्रोमो में उनके बीच तकरार नजर आ रही है.
बिग बॉस के घर में और दर्शकों ने अक्सर दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाए हैं कि दोनों सच में अच्छे दोस्त हैं या दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है. हालांकि कोई खुलकर बताना नहीं चाहता है कि आखिर दोनों दोस्त हैं या कपल. फिलहाल अंकित और प्रियंका के बीच बहस छिड़ गई है. बात इतनी आगे बढ़ गई कि प्रियंका ने अंकित के मुंह में कीचड़ तक फेंक दिया. ऐसा वीडियो में साफ नजर आ रहा है.
प्रियंका और अंकित के बीच तकरार
दरअसल, सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि प्रियंका एक स्क्रीन पर एक स्टेटमेंट पढ़ रही हैं, जिसमें लिखा था गेम के अलावा कुछ बात ही नहीं करती. मैं तो यार कुछ बोल भी नहीं सकता उसको, मैं बोलता था तो वो कहती है, मुझे मत बताओ. इस स्टेटमेंट को पढ़कर प्रियंका अपना आपा खो देती हैं और अंकित के मुंह पर कीचड़ फेंक देती हैं. इसके बाद प्रियंका, अंकित से कहती हैं कि तू अच्छे से जानता है मेरा नेचर गेम खेलने का नहीं है. तेरा नेचर है गेम खेलने का. अंकित फिर कहते हैं दिमाग खराब हो गया है क्या तो प्रियंका कहती हैं, पागल समझा है क्या.देखते ही देखते दोनों के बीच बहस हो जाती है.
View this post on Instagram
अंकिता ने लगाई सौंदर्या शर्मा की क्लास
बातों ही बातों में सौंदर्या अंकित के फेवर में बोलने लगती हैं, तभी प्रियंका, सौंदर्या से कहती हैं आप बीच में मच बोलों. इसी बीच इन दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच भी बहस छिड़ जाती है. इतना ही नहीं सौंदर्या तो प्रियंका को बदतमीज लड़की भी कह देती हैं. इसके बाद प्रियंका अपने कमरे में जाकर रोने लगती हैं और अंकित उन्हें मनाते हुए नजर आते हैं और प्रियंका वहां से उठकर जाने वाली ही होती है कि अंकित जबरदस्ती उसे रोकने की कोशिश करता हैं.
वैसे शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स को ये कहते सुना गया है कि अंकित, प्रियंका की वजह से खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं. वह प्रियंका के इशारों पर चलते हैं. ना ही प्रियंका उन्हें कुछ बोलने देती हैं. खुद सलमान खान भी प्रियंका को इस बारे में वीकेंड का वार में कई बार बोल चुके हैं कि वह अंकित अपने तरीके से चलने नहीं देती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Salman khan
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!