शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेला. (फोटो साभारः Instagram @Colorestv)
मुंबई. Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट शनिवार का वार काफी धमाकेदार रहा. बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल और एमसी स्क्वेयर अपने म्यूजिक वीडियो ‘घणी सयानी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वहीं, ऑडियंस वोट के आधार पर टीना दत्ता (Tina Datta) इस हफ्ते एलिमिनेट यानी बीबी हाउस से बाहर हो गई हैं. टीना के जाने से शालीन काफी अपसेट हो गए. वह भावुक होते हुए भी दिखाई. प्रियंका चौधरी और निमृत कौर अहलुवालिया ने उन्हें दिलासा भी दिया. हालांकि श्रृजिता डे और शिव ठाकरे शालीन के इमोशंस का मजाक उड़ाते भी दिखे.
शो की शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में उन्होंने घरवालों से पूछा की कौन सबसे एंटरटेनर कौन है और कौन नहीं है. गेम के दौरान प्रियंका ने एमसी स्टन को फनी और अच्छा बताया और कहा कि वह शो में अच्छा कर रहा है. जबकि सौंदर्या ने शालीन भनोट को ओरएक्टिंग की दुकान कहा. इतना ही नहीं उन्होंने शानी को वेबकूफी से भरी एक्टिंग करने और हर किसी को दोस्त बनाने वाला बताया.
इस गेम के बाद शहनाज गिल (Shenaaz Gill) ने ‘बिग बॉस 16’ के घर में एंट्री ली. सलमान खान ने कंफर्म किया किया शहनाज उनके साथ किसी का भाई किसी का जान में काम कर रही हैं. शहनाज ने सलमान के साथ गेम खेला और इसके बाद सलमान के साथ ‘दिल दियां गल्ला’ पर डांस किया. फिर शहनाज और एमसी स्क्वेयर ने घरवालों के साथ एक गेम खेलते हैं.
View this post on Instagram
शहनाज गिल और एमसी स्क्वेयर के जाने के बाद, सलमान खान घरवालों से इस हफ्ते के नॉमिनेशन के लिए पूछते हैं. इस हफ्ते के लिए एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलुवालिया, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर नॉमिनेट रहे. सलमान सबसे पहले स्टेन को सेफ बतात हैं. वह कहते हैं कि स्टेन के सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर वह निमृत कौर अहलुवालिया को सेफ बताते हैं. टीना और सुंबुल को लेकर सलमान सस्पेंस बनाते हुए नजर आए.
Bigg Boss 16: एंट्री लेते ही विकास मानकतला ने घरवालों को दिखाया आईना, शालीन को बताया टीना का ‘गुलाम’
ऑडियंस के वोटों के आधार पर टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर में से कोई एक एलिमिनेट है. लेकिन सलमान खान इसका फैसला शालीन भनोट को करने के लिए कहते हैं कि वह दोनों को इस हफ्ते सुरक्षित रख सकते हैं. लेकिन उन्हें विनिंग अमाउंट के बचे हुए 25 लाख रुपए भी गंवाने पड़ेंगे. शालीन काफी सोचने के बाद ऑडियंस के फैसले के साथ ही जाने का का फैसला करते हैं. फिर सलमान बताते हैं कि टीना दत्ता को सबसे कम वोट मिले हैं और वह इस हफ्ते घर से बाहर होती हैं.
हालांकि, जब सलमान खान ने घोषणा की कि टीना दत्ता को बाहर कर दिया गया है, तो शालीन हैरान रह गए. वह भावुक हो गए और बाद में फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने यह भी कबूल किया कि वह टीना को मिस कर रहे थे. उन्होंने कहा, “उसका शा मेरे कान में गूंज रहा है.” टीना शालीन को प्यार से शा कहकर बुलाती थीं.
.
Tags: Bigg boss, Salman khan, Shehnaaz Gill, Tina Datta