होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने एंट्री के साथ ही शालीन भनोट को लगाया गले, फूट-फूटकर रोईं टीना दत्ता!

Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने एंट्री के साथ ही शालीन भनोट को लगाया गले, फूट-फूटकर रोईं टीना दत्ता!

श्रीजिता डे ने बिग बॉस 16 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sreejita_de)

श्रीजिता डे ने बिग बॉस 16 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sreejita_de)

टीना दत्ता (Tina Datta) और श्रीजिता डे (Sreejita De) ने 2008 में फेमस टीवी सीरियल उतरन (Uttran) में साथ काम किया था. जि ...अधिक पढ़ें

मुंबईः बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के हर एपिसोड के साथ कंटेस्टेंट्स की विनर बनने की रेस भी तेज होती जा रही है. ऐसे में नए कंटेस्टेंट की एंट्री देख घरवालों का नाखुश होना आम बात है. अब घर में श्रीजीता डे बिग बॉस 16 के घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने श्रीजिता (Sreejita De) की वाइल्ड कार्ड एंट्री का टीजर जारी किया, जिसमें बेहद सस्पेंस भरे अंदाज में अभिनेत्री एंट्री लेती हैं. श्रीजिता सलमान खान (Salman Khan) के शो से बाहर होने वाली भी पहली कंटेस्टेंट थीं.

बुधवार देर रात शेयर किए गए प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को यह बताते हैं कि पुराने हिसाब चुकता करने के लिए शो में पहली वाइल्ड कार्ड के तौर पर श्रीजिता डे एंट्री करने वाली हैं. जैसे ही श्रीजिता घर में एंट्री लेती हैं, टीना दत्ता के साथ उनकी शब्दों का युद्ध शुरू हो जाता है. श्रीजिता, टीना की निगेटिव एनर्जी की ओर इशारा करती हैं, जिस पर टीना नाराजगी भरे अंदाज में जवाब देती हैं- ‘ये आपकी राय है.’

श्रीजिता कहती हैं- ‘प्लीज मेरी एनर्जी से बाहर निकल जाओ.’ इस पर टीना बिग बॉस से पूछती हैं- ‘आप मुझे खुश नहीं देख सकते थे?’ इस बीच शालिन भनोट के करीब आकर श्रीजिता ने आग में और घी डाला. अभिनेता को गले लगाते हुए वह कहती हैं- ‘अब मैं शालिन को गले लगा सकती हूं.’ दूसरी तरफ टीना किचन की ओर जाती हैं और अपना गुस्सा निकालने लगती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

ऐसा लगता है कि श्रीजिता की एंट्री टीना के लिए और भी मुश्किलें पैदा करने वाली है, जो पहले से ही शालिन के साथ अपने संबंध और अपने व्यवहार के लिए चर्चा में हैं. आज रात ही श्रीजिता की एंट्री वाला एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. श्रीजिता की एंट्री से दर्शक यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि टीना दत्ता इस वीक घर से बेघर नहीं होने वालीं.

Tags: Bigg boss, Entertainment, Tina Datta

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें