होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 16 VIDEO: फर्जी एविक्शन के बाद हुई टीना दत्ता की वापसी, आते ही शालीन भनोट को सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 16 VIDEO: फर्जी एविक्शन के बाद हुई टीना दत्ता की वापसी, आते ही शालीन भनोट को सुनाई खरी-खोटी

'बिग बॉस 16' के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट में तकरार बढ़ेगी. फाइल फोटो

'बिग बॉस 16' के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट में तकरार बढ़ेगी. फाइल फोटो

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता का फर्जी एविक्शन हुआ. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16)  के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि टीना दत्ता वोटों के आधार पर घर से एविक्ट हो गई थीं. हालांकि शो के होस्ट सलमान खान ने उनके करीबी दोस्त शालीन भनोट को उन्होंने बचाने का मौका दिया था. इस दांव पर घरवालों का विनिंग अमाउंट 25 लाख रुपए भी लगे हुए थे, जिसके बारे में सोचते हुए शालीन ने कड़ा फैसला लिया था. टीना के बाहर होने के बाद उनकी फिर से घर में हुई है. टीना की दोबारा एंट्री बिग बॉस फैंस के लिए कोई हैरानी वाली बात नहीं थी, क्योंकि लोगों ने पहले कह दिया था कि उन्हें एक सीक्रेट रूम में जाना है.

अब ‘बिग बॉस 16’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को एक बार फिर 25 लाख रुपये की शेष पुरस्कार राशि देने और टीना को बचाने का विकल्प दिया जाएगा. इस बार, शालीन टीना को बचाने का फैसला करते हैं और घरवालों से कहते हैं, “भाड़ में जाए. जो भी जीतेगा, 25 लाख मैं दूंगा. मुझे कोई समस्या नहीं है.”

Bigg Boss 16 Update: टीना दत्ता हुईं घर से बाहर, शहनाज गिल और सलमान खान ने किया रोमांटिक गाने पर डांस

टीना दत्ता ने किया रियलिटी चेक

शालीन भनोट के फैसले से घरवाले दुखी नजर आते हैं. लेकिन टीना दत्ता (Tina Datta) के घर में आने से शालीन और भी ज्यादा फंसे हुए नजर आते हैं. टीना शालीन पर बहुत ज्यादा गुस्सा होती हैं. वह कहती हैं कि उन्हें रियलिटी चेक मिल गया है. जैसे ही वह घर में एंट्री करती हैं, वह शालीन से कहती है, “मैं वापस आ गई हूं. उस दिन जब उन्हें पता था कि मैं जाने वाली हूं, तो उन्होंने बजर नहीं बजाया. आज उन्होंने इसे क्यों दबाया?”

शालीन भनोट पर खूब गुस्सा हुईं टीना दत्ता

टीना दत्ता आगे कहती हैं,”आप यह सोचने में इतना समय ले रहे थे कि बजर दबाऊं या नहीं. अगर मैं आपकी जगह होती न शालीन भनोट तो तीन की गिनती में ही दबा देती. अगर तुम अपने दोस्त के नहीं हो सकते… तुम किसी के नहीं हो सकते.” यह सुनकर शालीन भनोट कहते है, “तुम घर जाना चाहती हो?” टीना दत्ता फिर कहती हैं, “नहीं, मैं नहीं जाना चाहती थी. तुम मेरे जाने के बाद वहां नाच रहे थे. तुम नकली क्यों हो? मुझे एक रियलिटी चेक करवाना था जो अब मुझे मिल गया है.”

Tags: Bigg boss, Tina Datta

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें