Advertisement

Bigg Boss 17: समर्थ जुरेल को चांटा मारना सही! अभिषेक कुमार की मां ने किया बेटे को सपोर्ट, बोलीं-'थप्पड़ तो कम है'

Written by:
Last Updated:

Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार ने हाल के एक एपिसोड में समर्थ जुरेल को चांटा मारा था, जिसके बाद से उन्हें एलिमिनेट भी कर दिया गया था. हालांकि सलमान खान ने उन्हें वापस बुला लिया था. अब बेटे के इस हरकत पर अभिषेक की मां ने प्रतिक्रिया दी.

BB17: समर्थ को चांटा मारना सही! अभिषेक कुमार की मां ने किया बेटे का सपोर्टअभिषक कुमार को गले मिलते हुए उनकी मां. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब)
मुंबई. Abhishek Kumar Mother Reaction: ‘बिग बॉस 17’ के घर में जब अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारा तो हर कोई हैरान रह गया. इस घटना ने सभी का ध्यान खींचा जिसके बाद अभिषेक को शो से बाहर भी कर दिया गया. हालांकि, सलमान खान ने उन्हें वापस बुलाया और अभिषेक को उकसाने के लिए इससे पहले समर्थ और ईशा मालवीय को डांट लगाई. इसके बाद फैमिली वीक का वक्त आया. सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस हाउस में और सबसे मिले. अभिषेक और उनकी मां के बीच एक प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक कुमार की मां ने भी पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी.

अभिषेक कुमार की मां ने कहा कि उनके बेटे को समर्थ को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था, लेकिन यह सिर्फ एक एक्शन का रिएक्शन था. उन्होंने कहा,“वो हाथ उठाना नहीं था, ये एक्शन का रिएक्शन था. समर्थ अभिषेक के मुंह में टिश्यू डाल रहे थे और उन्होंने थप्पड़ मार दिया. उस दिन अभिषेक के साथ जो कुछ भी हुआ वह बिल्कुल गलत और बहुत बुरा था.”
अभिषेक कुमार की मां ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, “हर कोई जानता है कि उसे फोबिया है और आप उस पर कंबल डाल रहे हैं, दम घुट सकता था, कुछ भी हो सकता था. समर्थ जबरदस्ती उसके मुंह में टिश्यू डाल रहा था. ये सब सही था? कहां तक सही है, थप्पड़ तो कम है वो.”

समर्थ और अभिषेक को बताया गलत

इससे पहले समर्थ जुरेल के पिता ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस बात करते हुए कहा था,“मुझे लगता है कि समर्थ और अभिषेक दोनों उस स्थिति में गलत थे, पता नहीं वे दोनों हाइपर क्यों हो गए. अभिषेक अधिक तनाव में था और उसका हाथ समर्थ को छू गया, लेकिन यह ठीक है.”

समर्थ जुरेल के पिता इसे बताया झगड़ा

हालांकि, उन्होंने यह भी तर्क दिया कि वह समर्थ जुरेल की हरकतों को उकसाने वाला नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा, “समर्थ ने अभिषेक के साथ जो किया, मैं उसे मजाक या उकसावे का रिएक्शन नहीं कहूंगा, यह एक झगड़ा था जो बढ़ गया था. अगर घर पर कोई झगड़ा हुआ हो तो यह हमारे साथ भी हो सकता है.”

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
BB17: समर्थ को चांटा मारना सही! अभिषेक कुमार की मां ने किया बेटे का सपोर्ट
और पढ़ें