मुंबई. बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) की विनर रहीं गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव गौहर ने अब तक संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इस रिश्ते को लेकर खुद ऐलान करते हुए लोगों का बताया कि उन्होंने सगाई भी कर ली है. सोशल मीडिया पर गौहर को लोगों से खूब बधाईयां मिल रही हैं.
गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और जैद दरबार (Zaid Darbar) एक-दूसरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाथों में ढेर सारे गुब्बारे भी पकड़े हैं. इन्हीं में से एक गुब्बारे पर लिखा है, 'उन्होंने हां कह दी. गौरर ने कैप्शन में जैद को टैग करते हुए रिंग की इमोजी शेयर की है.
गौहर खान की इस पोस्ट पर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. नेहा कक्कड़, सुनील ग्रोवर, जय भानुशाली जैसे कई कलाकारों ने गौहर खान की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उन्हें सगाई की ढेर सारी बधाइयां दीं.
गौहर खान और जैद दरबार अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि जैद और गौहर 25 दिसंबर को शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी. रस्में 22 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे. हाल ही बिग बॉस 14 के घर से वापस आने के बाद गौहर, जैद दरबार के साथ गोवा छुट्टियां मनाने भी गई थीं, कहा जा रहा है कि दोनों गोवा प्री-वेडिंग शूट के लिए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gauhar Khan
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 13:30 IST