होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss: दीपिका के हलवे ने फैलाया रायता, नाराज़ हुए श्रीसंत

Bigg Boss: दीपिका के हलवे ने फैलाया रायता, नाराज़ हुए श्रीसंत

बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत.

बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत.

करनवीर बतौर संचालक शिव और रोमिल पर नजर टिकाए बैठे थे. इतने में श्रीसंत वहां आ गए उन्होंने देखा कि करनवीर हलवा खा रहे है ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस के घर में श्रीसंत एक ऐसे कंटेस्टेंट जो किस बात पर किस तरह रिएक्ट करेंगे इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. कल(15 नवंबर) के एपिसोड में जब कप्तानी का फाइनल टास्क होने लगा तो वह शिव को टॉर्चर से बचाने के लिए उनके आगे खड़े हो गए. थोड़ी देर दीपक, सोमी से बहस करने के बाद वह वहां से अलग हो गए. खैर ये उनकी हर बार की स्ट्रैटेजी लगती है. पहले श्री झगड़ा करते हैं उसके बाद वह खुद को टास्क से अलग कर लेते हैं. कल भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह अपनी 'फेवरेट जगह'  दरवाजे के पास बैठे हुए थे. टास्क आराम से चल रहा था.

    करनवीर बतौर संचालक शिव और रोमिल पर नजर टिकाए बैठे थे. इतने में श्रीसंत वहां आ गए उन्होंने देखा कि करनवीर हलवा खा रहे हैं. करनवीर का बाहर टॉर्चर हो रहे दो घरवालों के सामने बैठकर हलवा खाना श्री को पसंद नहीं आया. बस इसी बात पर श्री नाराज हो गए. पहले उन्होंने इस बात पर अपना विरोध जताया. इसके बाद शिव को मिल रहे टॉर्चर के बारे में सोचकर बाथरूम में जाकर रोने लगे. श्री को रोता पाकर श्रृष्टि, दीपिका उन्हें चुप करवाने की कोशिश कर रहे थे. इस पर दीपिका वहां मौजूद श्रृष्टि से कहती हैं कि वह उन्हें पांच मिनट श्री के साथ अकेला छोड़ दे. सृष्टि को ये बात बुरी लगती है और वह इसका जिक्र करन से करती हैं.

    आखिर में श्री चुप हो जाते हैं. वहीं टास्क में शिव बैठे-बैठे थक जाते हैं इसलिए वो उठ जाते हैं और रोमिल घर के नए कप्तान बनते हैं.

    यह भी पढ़ें:

    Bigg Boss में पार हुई सारी हदें, 12 सीजन में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा काम

    Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur Singer, Dipika Kakkar, Karanvir Bohra, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, S Sreesanth, Sourabh Patel and Shivashish Mishra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें