होम /न्यूज /मनोरंजन /बिग बॉस में सुरभि ने फोड़े ईकोफ्रेंडली पटाखे, श्रीसंथ को आ गया गुस्सा

बिग बॉस में सुरभि ने फोड़े ईकोफ्रेंडली पटाखे, श्रीसंथ को आ गया गुस्सा

बिग बॉस कंटेस्टेंट सुरभि राणा.

बिग बॉस कंटेस्टेंट सुरभि राणा.

पूरे देश में दिवाली की धूम थी तो बिग बॉस के घर में आतिशबाजी कैसे ना होती. यहां भी हुई और भी पूरी तरह ईकोफ्रेंडली क्योंक ...अधिक पढ़ें

    पूरे देश में दिवाली की धूम थी तो बिग बॉस के घर में आतिशबाजी कैसे ना होती. यहां भी हुई और वो भी पूरी तरह ईकोफ्रेंडली क्योंकि पटाखे के नाम पर सुरभि, सोमी और पूरा हैप्पी क्लब अपना बदला लेने के लिए जोर-शोर से मैदान में उतरा हुआ था. हैप्पी क्लब श्रीसंथ और उनकी टीम बनकर घूम रहे कंटेस्टेंट्स को मजा चखाना चाहता है. इस चक्कर में खूब धमाके हुए.

    श्रीसंथ की टीम को परेशान करने की स्ट्रैटेजी रोमिल एंड टीम ने उठते ही बना ली थी. लेकिन सबसे ज्यादा धमाकेदार रहा दीपक-जसलीन और श्री-सुरभि का पंगा. दीपक और जसलीन में हो रही बात जसलीन के उस प्रॉपर्टी में हिस्सा वाले सवाल तक पहुंच गई. बता दें कि एक बार जसलीन ने रोमिल से पूछा था कि अगर तीन साल रिलेशन हो तो प्रॉपर्टी का क्या सीन रहता है? जसलीन का यही सवाल एक बार फिर चर्चा में आ गईं. जसलीन का गुस्सा भड़का लेकिन रोमिल ने इस बात को सही दिशा में ले जाते हुए मामला शांत करवा दिया.

    वहीं श्रीसंथ और सुरभि के पंगे की बात करें तो सुरभि अपनी आदत के मुताबिक उसी अंदाज में श्री को टार्गेट कर रही थीं. वह श्रीसंथ की बद्सुलूकी के अलावा दीपक को नॉमिनेट करने पर भी सवाल खड़े कर रही थीं. सुरभि घर के कप्तान श्री के चेहरे के करीब तालियां बजाने लगी. इससे श्रीसंथ गुस्से में आ गए. बाद में इस बात का जिक्र करते हुए श्री कहने लगे कि इससे उनके चेहरे पर चोट लग सकती थी.

    सुरभि के बाद श्रीसंथ और करनवीर में बहस छिड़ी. एक दूसरे को बद्तमीज कहने से शुरू हुई ये बहस तब और गर्म हो गई जब श्रीसंथ ने करन से कहा 'तेरा खानदान बद्तमीज'. इस बात पर करन का पारा चढ़ गया.

    यह भी पढ़ें:

    Bigg Boss Spoiler : शिवाशीष पर आया श्रीसंत का असर, करेंगे घर से भागने की को​शिश...

    Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur Singer, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें