जसलीन एक प्रोफेश्नल सिंंगर हैं.
मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss) के पिछले सीजन में अगर सबसे ज्यादा सुर्खियां किसी ने बटोरी थीं, तो वो थी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की जोड़ी. गुरू-शिष्य के रिश्ते से खुद को प्यार में बताने वाले यह दोनों जैसे ही इस घर में आए, रातों-रात छा गए. लेकिन अब जसलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जसलीन एक मॉल में झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही हैं. जसलीन मथारू वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन अब ये वीडियो सच है या फेक, आइए हम बताते हैं.
दरअसल ये वीडियो खुद जसलीन ने शेयर किया है. इस वीडियो में जसलीन एक दुकान में हैं और फर्श पर झाड़ू लगा रही हैं. दरअसल वह यहां झाड़ू खरीद रही हैं और इसी लिए झाड़ू लगाकर चेक कर रही हैं कि कौनसी झाड़ू बढ़िया है. वैसे इसे कहते हैं स्मार्ट ग्राहक.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg Boss 13, Jasleen Matharu
'मैदान' से 'चकदा एक्स्प्रेस' तक, दिखेंगे खास स्पोर्ट्स ड्रामा, पूर्व कप्तान 'दादा' के रोल में होंगे..
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच
IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड