मुंबईः एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस (Bigg Boss) प्रतियोगी अर्शी खान (Arshi Khan) का कथित तौर पर 22 नवंबर को दिल्ली में एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस का एक्सीडेंट (Arshi Khan Accident) दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं. इस हादसे में अर्शी खान को कुछ मामूली चोटें आईं हैं, जिसके बाद उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है और वह डॉक्टर्स की देखरेख में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी खान अपनी मर्सिडीज कार में थीं. जिस वक्त यह हादसा हुआ, वह अपने असिस्टेंट के साथ थीं. जैसे ही कार टकराई, एयरबैग ओपन हो गए. जिससे वह गंभीर चोटों से बच गईं. हालांकि, एक्ट्रेस किसी भी तरह की गंभीर चोट से बच गईं, लेकिन सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
अर्शी खान को बिग बॉस 11 से पॉपुलेरिटी मिली थी. शो में वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इस दौरान शो के रनरअप विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के साथ उनकी दोस्ती के भी खूब चर्चे रहे थे. शो में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखने के बाद 83वें दिन वह एविक्ट हुई थीं.
इसके बाद वह बिग बॉस 14 में भी बतौर चैलेंजर नजर आई थीं. इस दौरान उन्हें सीजन की विनर रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ जमकर फ्लर्टिंग करते देखा गया था. वैसे भी अर्शी जब भी शो में नजर आई हैं, मेल कंटेस्टेंट्स के साथ खुलकर फ्लर्ट करती दिखी हैं.
ये भी पढ़ेंः शमिता शेट्टी पर अफसाना खान ने जमकर निकाली भड़ास, बोलीं- ‘सामने आई तो छोड़ूंगी नहीं’
बिग बॉस के अलावा फिल्म ‘द लास्ट एम्परर’ के साथ बड़े पर्दे का भी रुख कर लिया है. इसके अलावा वह ‘सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल्स’ में वह ‘विष’ नाम के सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी अर्शी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ खुद से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arshi Khan, Bigg boss, Tv actresses
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगडे के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में