मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (leshaan Sehgaal) पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) से बाहर हो गए थे. मायशा और ईशान जितने दिन भी बिग बॉस के घर में रहे, उतने दिन एक-दूसरे के प्यार में डूबे रहे. उनके रोमांस के चर्चे पर लोगों ने सवाल भी खड़े किए. कई लोगों को यही लगा कि इन दोनों का रोमांस झूठा था. इस बात को बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट भी मानते थे कि दोनों शो में बने करने के लिए प्यार का नाटक रहे थे. अब घर से बाहर निकलकर मायशा और ईशान ने अपनी बात सामने रखी है.
न्यूज 18 से बातचीत में दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. मायशा अय्यर ने कहा, ‘हम सबके पास सोचने-समझने की शक्ति है, लोग कहते हैं कि हमारे रिश्ते झूठे थे, मगर मैं यह कहना चाहती हूं कि अगर हमने वाकई में कोई प्लान किया होता तो हमने कुछ अच्छा किया होता. पहले हफ्ते ही हम इस बात को स्वीकार नहीं करते, बल्कि कुछ समय तक और लंबा चलता’. मिशा आगे सवाल पूछते हुए कहती हैं, ‘जब लोग 10 साल साथ-साथ रहने के बाद भी अलग हो जाते हैं, शादियां टूट जाती हैं, तो हमें 3 दिन में प्यार क्यों नहीं हो सकता ?’
मायशा अय्यर ने आगे बताया, ‘प्यार, जिंदगी में वैलिडिटी पीरियड और एक्सपायरी डेट के साथ नहीं आता है. जब होना होता है, तो ऐसे ही होता है और ऐसा हमारे साथ हुआ. बिग बॉस के घर के अंदर एक सप्ताह, एक महीने के बराबर होता है, आप एक-दूसरे के साथ 24 घंटे बिताते हैं. हमने साथ में काफी समय बिताया.’
वहीं, ईशान सहगल ने अपनी राय देते हुए न्यूज 18 से कहा, ‘मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि लोग हमारे रिलेशन के बारे में क्या सोचते हैं. प्यार का कोई फॉर्मूला नहीं होता है. मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मायशा के प्रति मेरी क्या फिलिंग है.’
गौरतलब है कि बिग बॉस में अपने रोमांस की वजह से मायशा अय्यर और ईशान सहगल को दर्शकों की आलोचना भी झेलनी प़ड़ी थी. इतना ही नहीं होस्ट सलमान खान ने भी इन दोनों को रोमांस करने से ज्यादा गेम में ध्यान देने की सलाह दी थी. जब ईशान सहगल को बिग बॉस के घर से बेघर किया गया तो सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा था कि यह गेम रोमांस के बल पर नहीं जीता जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg boss, Bigg Boss 15, Salman khan bigg boss