'बिग बॉस 12' का फिनाले 30 दिसंबर यानी कि आज है और आज की रात ये फैसला हो जाएगा कि सीजन 12 का विनर कौन है ? दीपक, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर और रोमिल में से किसी एक को जीत का सेहरा हासिल होगा. लेकिन इससे पहले ये जान लें कि BIGG BOSS के विजेता को इस बार कितने पैसे प्राइज़ मनी के तौर पर मिलने वाले हैं.
वैसे तो बीते साल की विजेता रही शिल्पा शिंदे को बिग बॉस के घर से 44 लाख रुपए मिले थे और इस साल इस ईनामी राशि को 50 लाख रखा गया था. लेकिन घरवालों द्वारा दिए गए टास्क को पूरा नहीं करने की वजह से
बिग बॉस के आदेश पर जीत में मिलने वाली ईनामी राशी को जीरो यानि 0 कर दिया गया था.
अब इस बात को लेकर कोई नई जानकरी नहीं आई है कि इस
सीजन के विनर को अंत में कितनी ईनामी राशि मिलने वाली है. लेकिन ये तय है कि हर बार की तरह इस बार भी शो का फिनाले शानदार होगा और इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.
सोशल मीडिया पर अभी से इस बात की बहस शुरु हो चुकी है कि इस साल कौन विजेता बनेगा और आपको बता दें कि श्रीसंत और दीपिका को इस साल का विजेता माना जा रहा है.
इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगी राइमा सेन, VIDEO में दिखा दमदार अंदाज़ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Bigg Boss 12 Grand Finale, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan
FIRST PUBLISHED : December 30, 2018, 15:35 IST