होम /न्यूज /मनोरंजन /BIGG BOSS LIVE UPDATE: अनूप जलोटा की इज्जत को लेकर जज्बाती हुईं जसलीन

BIGG BOSS LIVE UPDATE: अनूप जलोटा की इज्जत को लेकर जज्बाती हुईं जसलीन

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा.

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा.

बिग बॉस के आज के दिन की शुरुआत रिंग वाले टास्क से हुई. जहां शिवाषीश, सोमी और सुरभि एक रिंग पकड़े नजर आ रहे थे. ये कैप्ट ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस के आज के दिन की शुरुआत रिंग वाले टास्क से हुई. जहां शिवाषीश, सोमी और सुरभि एक रिंग पकड़े नजर आ रहे थे. ये कैप्टन्सी का टास्क था जिसमें टक्कर काफी कड़ी थी. क्योंकि सोमी और सबा भी कैप्टन बनने की फिराक में थी. लेकिन दोनों हाथों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए नेहा पेंडसे ने सोमी को डिस्क्वालिफाई कर दिया. नेहा के ये फैसला सुनाते हुए सोमी और सबा खूब भड़कीं. हालांकि मामाल शांत हुआ और रोमिल और सुरभि घर के कैप्टन बने.

    इसके बाद जब जेल जाने के लिए नॉमिनेशन की बारी आई तो घर वाले सभी साथ आए. यहां जब एक दूसरे को नॉमिनेट करने की कड़ी में जसलीन  की बारी आई तो जसलीन ने दीपक ठाकुर का नाम लिया. अपना नाम सुनते ही दीपक भड़क गए.

    वहीं दीपक का नाम लेने की वजह जब जसलीन ने सबको बताई तो उर्वशी को भी गुस्सा आ गया. दरअसल जसलीन का कहना था कि दीपक केवल अनूप जलोटा की केवल दिखावटी इज्जत करते हैं. पीठ पीछे वह उनके लिए कुछ अच्छा नहीं कहते. जसलीन ने कहा, 'वह मुझे भी अलग-अलग एक्सप्रेश से कहते हैं कि जाओ अनूप जी कहना, यह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आता.'

    यह भी पढ़ें:

    अनूप जलोटा को 'ये' कहकर पुकारती हैं जसलीन, भजन सम्राट ने घुटनों पर आकर कहा I Love You

    Tags: Anup jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें