होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss OTT: शो के पहले ही दिन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुईं दिव्या अग्रवाल

Bigg Boss OTT: शो के पहले ही दिन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुईं दिव्या अग्रवाल

दिव्या अग्रवाल के पास अब एक हफ्ते का वक्त है. (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

दिव्या अग्रवाल के पास अब एक हफ्ते का वक्त है. (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ के पहले ही एपिसोड में घर का एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.

    नई दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ का ग्रैंड प्रीमियर शानदार रहा, लेकिन वहीं शो के पहले ही एपिसोड में घर का एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया. बता दें,‘बिग बॉस ओटीटी’ को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और शो में कुल 13 कंटेस्टेंट्स भाग लिए हैं.

    जीशान खान, राकेश बापत, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, निशांत भट्ट, करण नाथ, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिधिमा पंडित ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ का हिस्सा बनीं, लेकिन इनमें से दिव्या अग्रवाल शो के पहले ही दिन घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गईं.

    Instagram @vootselect

    दरअसल, शो का कांसेप्ट ‘स्टे कनेक्टेड’ है, यानी इसमें 6 जोड़ियां बननी थीं. 6 जोड़ियां यानी 12 लोग और इसमें से एक को नोमिनेट होना था और लास्ट में दिव्या अग्रवाल की जोड़ी किसी के साथ नहीं बन पाई और उन्हें नॉमिनेट कर दिया गया. बता दें, अब दिव्या के पास 1 हफ्ते का वक्त है. इसी बीच उन्हें दर्शकों का दिल जीतना होगा, तभी वह घर के अंदर बनी रहेंगी.

    शो की शुरुआत करण जौहर की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ हुई. बता दें, सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार ओटीटी प्लेटफार्म यानी वूट पर पहले आ रहा है. इसके 6 हफ्ते के बाद ये टीवी पर आने वाला हैं. बता दें, ‘बिग बॉस ओटीटी’ को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. शो की शुरुआत करण जौहर की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ हुई. बता दें, सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार ओटीटी प्लेटफार्म यानी वूट पर पहले आ रहा है. इसके 6 हफ्ते के बाद ये टीवी पर आने वाला हैं.

    Tags: Anupam Shyam, Bigg boss, Bigg Boss OTT

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें