करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर के काफी अच्छी दोस्त हैं. (Instagram)
करण जौहर (Karan Johar) जल्द ही BIGG BOSS OTT को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. पिछले कई सीजनों से दर्शक सलमान खान (Salman Khan) को ये शो होस्ट करते हुए देख रहे हैं. लेकिन पहली बार ये शो टीवी से पहले ओटीटी पर टेलीकास्ट होगा और इसके ओटीटी वजर्न के होस्ट बनने वाले हैं करण जौहर, जबकि सलमान खान को दर्शक टीवी पर ये शो होस्ट करते हुए देखेंगे. ऐसे में अपने इस नए रोल को लेकर करण काफी एक्साइटेड हैं. इतना ही नहीं, करण ने इस घर में अपनी दो बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ बंद होने की इच्छा जता दी है.
Big Boss OTT (बिग बॉस ओटीटी) 8 अगस्त से शुरू हो रहा है और इस शो को आप VOOT पर देख सकेंगे. ऐसे में जब करण जौहर से ये जानने की कोशिश की गई कि क्या वो खुद इस घर में कैद हो पाएंगे. तो करण ने साफ कर दिया कि 6 हफ्ते तो छोड़िए वो एक घंटा भी अपने फोन के बिना इस घर में नहीं रह सकते. वहीं करण से जब पूछा गया कि वो कौनसे दो सेलीब्रिटी होंगे जिनके साथ करण इस घर में बंद होना चाहेंगे. करण जौहर ने जवाब दिया, ‘मैं इस घर में बेबो (करीना कपूर खान) और मल्ला (मलाइका अरोड़ा) के साथ जाना चाहूंगा. OMG, उनके साथ इस घर में बिना उनके फोन के रहना बहुत मजेदार होगा.
करण जौहर, कई शोज में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि करीना कपूर के पास बॉलीवुड की हर खबर होती है और वह अपने फोन पर काफी जानकारी रखती हैं. इतना ही नहीं करीना अपने फोन पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना, करण और मलाइका काफी अच्छे दोस्ते हैं और अक्सर साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Bigg Boss OTT, Karan johar, Kareena Kapoor Khan, Malaika arora