नेहा भसीन रिद्धिमा पंडित के साथ कुछ ऐसे नजर आने वाली हैं.
करण जौहर (Karan Johar) ने वादा किया था कि उनका शो Bigg Boss OTT काफी ओवर द टॉप होगा और पहले ही हफ्ते में ऐसा होना शुरू भी हो गया है. बिग बॉस के घर में इस समय काफी धमाका चल रहा है. एक तरफ शमिता शेट्टी-राकेश बापट, निशांत-मूस जत्ताना की जोड़ी और उर्फी जावेद नोमिनेशन में जा चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह पहले ही हफ्ते में घर के बॉस मैन और बॉस लेडी बन चुके हैं. घर में यूं तो लड़के और लड़कियों की जोड़ियां बनी हैं जिनके बीच केमिस्ट्री तैयार हो रही है. लेकिन इसी बीच सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने घर की दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) को खुलेआम किस कर दिया है.
दरअसल घर में इस समय अगला बॉस लेडी और बॉस मैन ढूंढने के लिए टास्क चल रहा है. टास्क है स्टैचू बनने का और दूसरी टीम को स्टैचू बने खिलाड़ियों को किसी भी तरह हिलने पर मजबूर करना है. ऐसे में पहले दिन प्रतीक की टीम ने राकेश की टीम के लोगों को काफी टॉर्चर किया था. लेकिन आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राकेश की टीम की नेहा भसीन ने रिद्धिमा को हिलाने के लिए प्यार की ताकत अपनाई है.
इसी बीच नेहा रिद्धिमा को बहुत प्यार करती और उन्हें किस करते हुए नजर आने वाली हैं.
वहीं घर वाले प्रतीक और अक्षरा के साथ भी कुछ ऐसा करते हुए नजर आने वाले हैं.
बता दें कि वूट (Voot) ऐप पर प्रसारित होने वाले इस शो को दर्शक सिर्फ एक घंटे के लिए नहीं बल्कि 24 घंटे लाइव देख सकेंगे. इतना ही नहीं, इस बार इस शो में कंटस्टेंट को क्या सजा मिलेगी या उन्हें हर दिन कंटस्टेंट का परफॉर्मेंस देखकर मजा आया या नहीं, इसका भी रिपोर्ट कार्ड दर्शकों के हाथों में है.
.
Tags: Bigg Boss OTT, Neha Bhasin, RIDHIMA PANDIT