होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss में पार हुई सारी हदें, 12 सीजन में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा काम

Bigg Boss में पार हुई सारी हदें, 12 सीजन में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा काम

शिवाशीष को टॉर्चर करतीं श्रृष्टि.

शिवाशीष को टॉर्चर करतीं श्रृष्टि.

हर बार की तरह ऐसे ट्विस्ट और टर्न प्लान किए गए हैं कि हर दिन हंगामा हो जाता है. इस बार कप्तानी के लिए हुए मुकाबले के चक ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस का 12वां सीजन धीरे-धीरे और मजेदार होता जा रहा है. हर बार की तरह ऐसे ट्विस्ट और टर्न प्लान किए गए हैं कि हर दिन हंगामा हो जाता है. इस बार कप्तानी के लिए हुए मुकाबले के चक्कर में काफी हंगामा हुआ. हैप्पी क्लब में दरार पड़ी, जलसीन-शिवाशीष का झगड़ा हुआ. काफी दांव-पेंच और डील करने के बाद फाइनली शिव और रोमिल घर के कैप्टन की रेस के फाइनलिस्ट बने.

    अब दो फाइनलिस्ट हुए तो बाकी के घरवालों में कैप्टन ना बन पाने का मलाल था. इस चक्कर में जब बिग बॉस ने दो फाइनलिस्ट रोमिल और शिव में मुकाबले की तरकीब निकाली तो झगड़ा इतना बढ़ गया कि आखिर में वह टास्क रद्द करना पड़ा. दरअसल इस टास्क में रोमिल और शिव को TRP टास्क दिया था. इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया था. लेकिन इस टास्क के चक्कर में जब घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया तो बिग बॉस ने इसे रद्द कर नया टास्क दिया.




    नए टास्क में घरवालों को कैप्टन्सी के दावेदार कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर करना था. इस टॉर्चर में घरवालों ने शिव और रोमिल पर कूड़ा कचरा भी फेंका.



    यह भी पढ़ें:

    बिग बॉस के घर में झगड़े की जड़ बना कैप्टन्सी टास्क, दीपक को मारने पर भिड़े रोमिल-श्री

    Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur Singer, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें