शिवाशीष को टॉर्चर करतीं श्रृष्टि.
बिग बॉस का 12वां सीजन धीरे-धीरे और मजेदार होता जा रहा है. हर बार की तरह ऐसे ट्विस्ट और टर्न प्लान किए गए हैं कि हर दिन हंगामा हो जाता है. इस बार कप्तानी के लिए हुए मुकाबले के चक्कर में काफी हंगामा हुआ. हैप्पी क्लब में दरार पड़ी, जलसीन-शिवाशीष का झगड़ा हुआ. काफी दांव-पेंच और डील करने के बाद फाइनली शिव और रोमिल घर के कैप्टन की रेस के फाइनलिस्ट बने.
अब दो फाइनलिस्ट हुए तो बाकी के घरवालों में कैप्टन ना बन पाने का मलाल था. इस चक्कर में जब बिग बॉस ने दो फाइनलिस्ट रोमिल और शिव में मुकाबले की तरकीब निकाली तो झगड़ा इतना बढ़ गया कि आखिर में वह टास्क रद्द करना पड़ा. दरअसल इस टास्क में रोमिल और शिव को TRP टास्क दिया था. इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया था. लेकिन इस टास्क के चक्कर में जब घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया तो बिग बॉस ने इसे रद्द कर नया टास्क दिया.
Captaincy ki position paane ke liye #RomilChoudhary aur #ShivashishMishra hain taiyaar har cheez sehne ke liye! Watch #BB12 tonight at 9 PM. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/dp3KkrGxi2
— COLORS (@ColorsTV) November 15, 2018
#ShivashishMishra aur #RomilChoudhary chalayenge apna channel gharwalon ko entertain karne ke liye! Kiske haath lagega captaincy ka title? Witness all the masti tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/3nHKN9fXfu
— COLORS (@ColorsTV) November 15, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur Singer, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana