होम /न्यूज /मनोरंजन /विजय विक्रम सिंह को 19 की उम्र में लगी थी शराब की लत, हो गई थी जानलेवा बीमारी, वॉइसओवर आर्टिस्ट ने ऐसे बचाई जान

विजय विक्रम सिंह को 19 की उम्र में लगी थी शराब की लत, हो गई थी जानलेवा बीमारी, वॉइसओवर आर्टिस्ट ने ऐसे बचाई जान

विजय विक्रम सिंह पिछले कई सालों से बिग बॉस की आवाज हैं. (फाइल फोटो)

विजय विक्रम सिंह पिछले कई सालों से बिग बॉस की आवाज हैं. (फाइल फोटो)

Bigg Boss Voice Over Artist Vijay Vikram Singh: 'बिग बॉस' के चौथे सीजन से बिग बॉस की आवाज बने विजय विक्रम सिंह ने हैरान ...अधिक पढ़ें

मुंबई. वॉइस-ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें लोग बिग बॉस के तौर पर भी जानते हैं. वह कई सालों से बिग बॉस की आवाज बने हुए हैं. वे ‘मास्टरशेफ इंडिया’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे अन्य रियलिटी शो में भी दिखाई दिए हैं. वह अब भले ही सक्सेस का स्वाद चख रहे हों, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उन्हें नशे की लत लग गई थी. रिजेक्शन से हताश विजय ने बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था.

विजय विक्रम सिंह  (Bigg Boss Voice) ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि सफलता हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था और वह आज भी रिजेक्शन का सामना करते हैं. उन्होंने कहा कि वह कभी वॉइसओवर आर्टिस्ट नहीं बनना चाहते थे. जब वह 29 साल के थे, तब किसी ने उनकी आवाज को अच्छा बताया और उन्हें वॉयसओवर से आर्टिस्ट के बारे में बाताया.

विजय विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें करियर के रूप में वॉइसओवर आर्टिस्ट के बारे में पता नहीं था. लेकिन जब वह एक स्टूडियो में गए और वॉइसओवर किया और इसके बाद उन्होंने इसमें हाथ आजमाना शुरू किया. उन्होंने वॉइसओवर को एक प्रोफेशन के तौर पर चुनने का फैसला किया और इसमें सफलता पाई.

रिजेक्शन से हताश थे विजय विक्रम सिंह

विजय विक्रम सिंह ने कहा कि अब वे दूसरों को असफलताओं से निराश न होने और दृढ़ बने रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. लेकिन पहले वह खुद को एक स्पीकर नहीं मानते हैं. वह अपने अनुभवों के आधार पर दूसरों को प्रेरित करते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि वे अपने शुरुआती दिनों में जब रिजेक्शन का सामना कर रहे थे तब शराब पीने लगे थे. उन्हें शराब सहारा लगती थी.

19 साल की उम्र में लगी शराब की लतः विजय विक्रम सिंह

विजय विक्रम ने कहा कि वह 19 साल के थे जब उन्हें शराब की लत लगी. उन्होंने कहा, “मैं अगले 7 सात तक मायूस रहा और इसने मुझे लगभग मार डाला था. शराब की वजह से मुझे जानलेवा बीमारी हो गई थी.” उन्होंने खुलासा किया कि वह बिग बॉस के चौथे सीजन से जुड़े. उन्होंने कहा कि वह सलमान से पहली बार साल 2010 में मिले थे. उन्होंने बताया कि सलमान और उनका रिश्ता पूरा तरह से प्रोफेशनल है.

Tags: Bigg boss, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें