होम /न्यूज /मनोरंजन /सालों तक पिता के प्यार को तरसा दलजीत कौर का बेटा, पहली मुलाकात में निखिल को कहा पापा, शादी से लगता है डर

सालों तक पिता के प्यार को तरसा दलजीत कौर का बेटा, पहली मुलाकात में निखिल को कहा पापा, शादी से लगता है डर

दलजीत कौर और शालीन भनोट का 2015 में तलाक हो गया था.

दलजीत कौर और शालीन भनोट का 2015 में तलाक हो गया था.

एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स-वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-   ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स-वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले महीने लंदन के रहने वाले निखिल पटेल से सगाई कर ली थी. अब ये कपल मार्च में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बात की है. साथ ही दलजीत कौर ने अपने बेटे से जुड़ी भी कई अहम बातें साझा की हैं. 

बॉलीवुड टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह डरी हुई हैं.  इस एक्ट्रेस ने बताया कि वह प्यार से निखिल को निक कहकर पुकारती हैं. ये दलजीत और निखिल दोनों की ही दूसरी शादी है. पहली शादी से एक्ट्रेस के मंगेतर निखिल की दो बेटियां हैं.  निखिल की बड़ी बेटी अरियाना 13 साल की हैं जबकि उनकी छोटी बेटी अनिका 8 साल की हैं.

बेटे को मिल गए पिता-
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम इस एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेटे जेडन ने निखिल को पहली ही मुलाकात में पापा कहकर बुलाया था. बेटे की इस हरकत से खुद दलजीत भी काफी हैरान रह गई थीं. ये एक्ट्रेस कहती हैं, “ जेडन अपनी उम्र के हिसाब से काफी ज्यादा समझदार है. मैंने निखिल से पहले भी डेट किया है और वह मुझसे अक्सर पूछता रहता था कि क्या मैं शादी के लिए लड़के की तलाश कर रही हूं. मेरा बेटा हमेशा एक पिता के प्यार के लिए तरसता रहा है. लेकिन मुझे डर लगता था. मैं चाहती थी कि उसे एक अच्छा पिता और मुझे एक अच्छा पति मिले.”

ये एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि जब उनके बेटे ने निखिल को पहली ही मुलाकात में ‘पापा’ कहकर बुलाया था, तो वह काफी डर गई थीं कि निखिल क्या सोचेंगे. उस वक्त दलजीत और निखिल केवल डेट कर रहे थे और इस कपल ने शादी के बारे में विचार नहीं किया था. हालांकि, जब एक्ट्रेस के बेटे ने निखिल को अपना लिया तो इस कपल ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला कर लिया.

पहली शादी में हुईं घरेलू हिंसा का शिकार-
बता दें, दलजीत कौर ने साल 2009 में अपने को-एक्टर शालीन भनोट संग शादी कर ली थी.  हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी और बात तलाक तक पहुंच गई थी. दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा और मार-पीट के आरोप लगाए थे और साल 2015 में ये कपल अलग हो गया था. दलजीत और शालीन के बेटे जेडन की कस्टडी एक्ट्रेस के पास है.

Tags: Tv actresses

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें