तुनिषा शर्मा ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. (फोटो साभार-instagram @avneetkaur_13, @_tunisha.sharma_)
नई दिल्ली- टीवी के पॉपुलर शो ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद इस शो पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. शो में लीड रोल अदा कर रही तुनिषा की आत्महत्या के बाद पुलिस ने शो के लीड एक्टर और तुनिषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार कर लिया. काफी समय तक इस शो की शूटिंग ठप थी. पिछले महीने ही अब मेकर्स ने इस शो की एक नई शुरुआत की है.
अब जल्द ही ‘अली बाब दास्तान-ए-काबुल’ में एक नई एंट्री होने वाली है. शो में पहले ही शीजान खान को अभिषेक निगम से रिप्लेस कर दिया गया है. लेकिन एक लंबे वक्त से शो की लीड एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था. उस वक्त सामने आ रही खबरों के मुताबिक पहले इस शो में अवनीत कौर को कास्ट करने के बारे में विचार किया जा रहा था.
फिर खबर आई कि मेकर्स लीड रोल में किसी नए चेहरे को कास्ट करने की जगह पुराने चेहरों के साथ ही शो को आगे बढ़ाएंगे. शो ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ को लेकर लग रही अलग-अलग तरह की अटकलों के बीच अब मेकर्स ने शो की नई लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा कर दिया है. अब जल्द ही ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ में मनुल चूड़ासमा प्रिंसेस मरियम का किरदार निभाते नजर आएंगी.
राधा के किरदार में आ चुकी हैं नजर-
मनुल चूड़ासमा को आखिरी बार शो ‘ब्रिज के गोपाल’ में राधा के किरदार में देखा गया था. इस शो को ऑडियंस ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. कम टीआरपी के चलते इस शो को बंद कर दिया गया. अब मनुल चूड़ासमा ‘अली बाबा’ में मरियम के किरदार में ऑडियंस को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं.
नहीं ले सकती हैं तुनिषा की जगह-
इटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान मनुल कहती हैं, “ रिप्लेस शब्द सही नहीं है. मैं तुनिषा को रिप्लेस नहीं कर रही हूं. मैं इस किरदार को एक नई तरह से अदा करूंगी. मैं कभी भी शो में तुनिषा की जगह नहीं ले सकती हूं. उसने बहुत अच्छे से इस किरदार को अदा किया था. मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि ऑडियंस शो को और हमें पहले की तरह ही प्यार दे.”
.
Tags: Tunisha Sharma suicide case, Tv actresses
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी
स्वरा भास्कर ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शादी के चंद महीने बाद दे चुकी हैं गुड न्यूज, तीसरा नाम है बेहद शॉकिंग