टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों सुर्खियों में हैं. भोपाल में हाल ही में उन्होंने भगवान को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसे सुनने के बाद बवाल मच गया. भगवान के नाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई है. दरअसल, श्वेता हाल ही में फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल पहुंची थीं. इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता ने भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
हिन्दू संगठन कर रहे हैं विरोध
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. भगवान के नाम पर विवादित बयान सामने आने के बाद हिन्दू संगठन इसका विरोध कर रहे थे. मामला बढ़ा और गृहमंत्री से श्वेता तिवारी और वेब सीरीज के डायरेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग उठने लगी. हिन्दू संगठन ने यहां तक चेतावनी दे दी है कि श्वेता तिवारी अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे वरना हिन्दू संगठन वेब सीरीज की भोपाल में शूटिंग नहीं होने देंगे.
ये था विवादित बयान
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेब सीरीज को लेकर भोपाल गई थीं. वहां अपनी पूरी टीम के साथ उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दे दिया. श्वेता ने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’.
ये था मामला
दरअसल, ‘भगवान’ श्वेता के को-एक्टर हैं. मंच पर श्वेता तिवारी के साथ एक्टर कंवलजीत सिंह, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांना सूर्यवंशी भी मौजूद थे. सभी सीरीज में साथ काम कर रहे हैं. सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का काम करता दिखाया है, जिसे सौरभ जैन निभा रहे हैं. एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में दिखे थे. इसको लेकर सवाल पूछा था कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं. इसके जवाब में श्वेता ने हंसते हुए कहा था कि सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं.
इनपुट- मनोज शर्मा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shweta tiwari