होम /न्यूज /मनोरंजन /महाठग सुकेश से पहले इस मशहूर सिंगर के साथ जुड़ चुका है चाहत खन्ना का नाम; हुए 2 तलाक, कहां हैं ये एक्ट्रेस?

महाठग सुकेश से पहले इस मशहूर सिंगर के साथ जुड़ चुका है चाहत खन्ना का नाम; हुए 2 तलाक, कहां हैं ये एक्ट्रेस?

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया था.  (फोटो साभारः Instagram @chahattkhanna)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया था. (फोटो साभारः Instagram @chahattkhanna)

Chahatt Khanna Life story- चाहत खन्ना ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन टीवी की इस जानी-मानी ए ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली.  सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने घर-घर में पहचान बनाई है. चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. इन दिनों ये एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. चाहत खन्ना का महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chnadrashekhar) के साथ कनेक्शन सामने आया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि चाहत ने ये दावा किया है कि जब वह सुकेश के संपर्क में आईं तो वह नहीं जानती थीं कि वह एक ठग है. इस एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें बताया गया था कि सुकेश साउथ के एक टीवी चैनल के मालिक और जयललिता के भतीजे हैं.

चाहत खन्ना का नाम सुकेश से पहले भी कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. ये एक्ट्रेस फेमस सिंगर मीका सिंह की पड़ोसी हैं और 2020 में लॉक डाउन के दौरान चाहत खन्ना और मीका सिंह के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ये दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ कई फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते थे. उन फोटोज को देखकर ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि, इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड स्पाई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मीका सिंह के साथ एक गाना शूट कर रही थीं और दोनों अपनी क्यूट फोटोज के जरिए अपने गाने ‘क्वारंटाइन लव’ का प्रमोशन कर रहे थे.

mika-chahatt

(फोटो साभार-News18)
milka singh chahatt khanna

(फोटो साभार-News18)

20 साल की उम्र में हुआ पहला तलाक
बता दें, चाहत खन्ना को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी संघर्ष करना पड़ा.  एक्ट्रेस दो बेटियों की मां हैं और उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में तलाक और उसके बाद लाइफ में आए बदलावों के बारे में बात की. चाहत पहली शादी को अपनी सबसे बड़ी गलती मानती हैं. महज 20 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस का पहले पति भरत नरसिंघानी संग तलाक हो गया था जिसके बाद चाहत की जिंदगी उथल-पुथल हो गई.

chahatt-khanna

(फोटो साभारः Instagram @chahattkhanna)

कुछ समय बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम इस एक्ट्रेस की जिंदगी में फरहान मिर्जा ने दस्तक दी और कुछ वक्त तक डेट करने के बाद ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. चाहत खन्ना की ये शादी भी केवल 5 सालों तक ही टिक पाई. इस शादी से इस एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं. चाहत ने दूसरे पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था.

सिंगल मदर को नहीं मिल रहा है काम
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने साझा किया कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पा रहा है. चाहत खन्ना ने बताया कि लोग उनसे कहते हैं कि अगर वह सिंगल होतीं तो आज उनके हालात कुछ और होते.

Tags: Chahatt khanna, Jacqueline fernandez

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें