चेतन भगत ने भी अब उर्फी जावेद को बिना नाम लिए जवाब दिया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @urf7i/@chetanbhagat)
मुंबईः बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन सेंस और उनके बिंदास बोलों से अब सभी वाकिफ हो चुके हैं. अभिनेत्री कभी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में अभिनेत्री चेतन भगत (Chetan Bhagat) पर भड़क पड़ीं, जिसकी वजह थी लेखक का उन पर दिया बयान. जिसमें उनका कहना था कि उर्फी ‘युवाओं को बिगाड़ रही हैं.’ चेतन भगत का यह बयान उर्फी को रास नहीं आया और उन्होंने लेखक पर सोशल मीडिया के जरिए खूब भड़ास निकाली. जिस पर अब चेतन भगत ने भी रिएक्ट किया है.
चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए उर्फी जावेद के बयान पर रिएक्शन दिया है. चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैंने कभी किसी से बात नहीं की/चैट नहीं की/मुलाकात/जान-पहचान नहीं की जहां यह फैलाया जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है. यह नकली है.ये एक झूठ है. किसी की आलोचना नहीं की और मुझे यह भी लगता है कि लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने से रोकने और फिटनेस और करियर पर ध्यान देने में कुछ भी गलत नहीं है.’
हालांकि, अपने ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है. बता दें, हाल ही में चेतन भगत ने एक इवेंट में उर्फी जावेद को लेकर कहा था कि, ‘युवा आज उर्फी जावेद के ही वीडियो देख रहे हैं, फोटो लाइक कर रहे हैं. इंटरव्यू से जाने के बाद बोला जाएगा, उर्फी की ड्रेसेस के बारे में पता है. लेकिन यहां उर्फी गलती नहीं है. वो तो अपना करियर बना रही हैं. लेकिन लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटोज देख रहे हैं. मैं भी आज उर्फी की सभी फोटोज देखकर आया हूं.’
इस पर बढ़ावा देते हुए उर्फी ने लिखा- ‘तुम्हारी जैसी मानसिकता के लोग बलात्कार के कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं, ये बंद करो. आदमी गलती करते रहें और औरत को उसका दोषी ठहराया जाए, ये तो 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत. रही बात यूथ को बिगाड़ने की तो तुम जैसे लोग उन्हें ये सिखा रहे हैं कि अपनी गलती को कैसे किसी दूसरे पर थोपा जाए. युवाओं को तुम गुमराह कर रहे हो ना की मैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Entertainment news., Urfi Javed
नागा चैतन्य का इस एक्ट्रेस संग परवान चढ़ा प्यार, लंदन में साथ बिताया क्वालिटी टाइम, लीक हुई सीक्रेट...
Bhojpuri News: क्या सच...? पवन सिंह बचपन में करते थे चोरी, पकड़े जाने पर 'पावर स्टार' की हो गई थी पिटाई!
'मिस्टर इंडिया' फिल्म से जुड़े 5 सितारे, रीयल लाइफ में की 2 शादियां, तीसरा नाम जान हो जाएंगे हैरान