चिंकी-मिंकी ने व्हाइट ड्रेस में लगाए ठुमके, VIDEO देख फैंस बोले- 'आग लगा दी'

चिंकी और मिंकी का धमाकेदार वीडियो (फोटो साभार: @Chinki Minki)
जुड़वा बहनें चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) का एक डांस वीडियो (Dance Video) खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के साथ 'चुप' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 10:10 PM IST
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होने वाली जुड़वा बहनें चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) अपने मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ये दोनों बहनें दिखने में हू-ब-हू एक जैसी तो हैं ही लेकिन इनका बोलने का अंदाज भी बिलकुल एक जैसा है. आलम ये है कि कई बार लोग धोखा खा जाते हैं कि भई, चिंकी कौन है और मिंकी कौन... इन दोनों बहनों के कॉमेडी वीडियो (Chinki Minki's Comedy Video) तो काफी प्रसिद्ध हैं, लेकिन अब इस जुड़वा बहनों का एक डांस वीडियो (Dance Video) भी खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के साथ 'चुप' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. व्हाइट आउटफिट में चिंकी और मिंकी का अंदाज वाकई में देखने लायक है. साथ ही सिद्धार्थ निगम के साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी खूब जच रही है. इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है. इसे पोस्ट को शेयर कर सुरभि और समृद्धि ने लिखा, 'क्या आपको हमारी तिकड़ी पसंद आई.' पोस्ट पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'आग लगा दी.'

इससे पहले भी चिंकी और मिंकी का एक वीडियो वायरल हुआ था. चिंकी और मिंकी इस वीडियो में नोरा फतेही और गुरू रंधावा के हालिया रिलीज गाने 'नाच मेरी रानी' (Naach Meri Rani) पर परफॉर्म करते हुए नजर आई थी. चिंकी और मिंकी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर चिंकी और मिंकी को 59 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इसी वजह से उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. चिंकी मिंकी 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में इन दोनों का डायलॉग 'मुझे तो चाहिए, इसका पता नहीं' काफी फेमस हुआ था.
वीडियो में चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के साथ 'चुप' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. व्हाइट आउटफिट में चिंकी और मिंकी का अंदाज वाकई में देखने लायक है. साथ ही सिद्धार्थ निगम के साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी खूब जच रही है. इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है. इसे पोस्ट को शेयर कर सुरभि और समृद्धि ने लिखा, 'क्या आपको हमारी तिकड़ी पसंद आई.' पोस्ट पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'आग लगा दी.'
View this post on Instagram
इससे पहले भी चिंकी और मिंकी का एक वीडियो वायरल हुआ था. चिंकी और मिंकी इस वीडियो में नोरा फतेही और गुरू रंधावा के हालिया रिलीज गाने 'नाच मेरी रानी' (Naach Meri Rani) पर परफॉर्म करते हुए नजर आई थी. चिंकी और मिंकी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर चिंकी और मिंकी को 59 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इसी वजह से उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. चिंकी मिंकी 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में इन दोनों का डायलॉग 'मुझे तो चाहिए, इसका पता नहीं' काफी फेमस हुआ था.