दयानंद शेट्टी को 'सिंघम 2' में देखा गया है. (फोटो साभार-instagram @dayanandshettyy)
नई दिल्ली. सीआईडी (CID) का दया तो आपको याद ही होगा, सीआईडी (CID) ने दयानंद शेट्टी को घर-घर में पहचान दिलाई है. हर दरवाजा तोड़ने वाले दयानंद शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार दया उर्फ दयानंद कोई दरवाजा तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दयानंद शेट्टी ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है.
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक दयानंद शेट्टी ने उनके फैन्स के साथ हेयर ट्रांसप्लांट की पूरी जर्नी शेयर की है. इस एक्टर ने बताया कि उन्हें इस दौरान कौन-कौन सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनका अनुभव कैसा रहा है. जैसा की आमतौर पर लोग जानते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान काफी दर्द होता है और बहुत सूजन भी हो जाती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एक्टर के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
दयानंद शेट्टी को हेयर ट्रांसप्लांट के बाद करीबन 20-21 दिनों तक दर्द हुआ, लेकिन अब वो दर्द कम हो गया है. उन्होंने दवाइयां लेनी बंद कर दी है. सिर में अभी भी कभी-कभी हल्का दर्द होता है, लेकिन अगर कुछ सिर पर लग जाए तो बहुत दर्द होता है.
इस एक्टर की आंखों के नीचे थोड़ी सूजन आई थी, लेकिन बाकी के चेहरे पर कोई असर नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि आने वाले महीने में अगर उन्हें किसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वह फैन्स के साथ शेयर करेंगे.
‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आए दया
सीआईडी (CID) के अलावा दयानंद शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘सिंघम 2’ में नजर आ चुके हैं. दयानंद शेट्टी जब भी पर्दे पर आते हैं वह ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CID, Entertainment news.
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!