भारती सिंह, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक ऐसा कॉमेडी शो है जिसने लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छुआ है. कपिल ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. ना केवल उनकी कॉमेडी बल्कि अपनी टीम के साथ बॉन्डिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. अब भारती सिंह (Bharti Singh), कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा उनकी टीम का हिस्सा हैं. ये सभी मिलकर अक्सर कपिल के घर जाते हैं और साथ में वक्त बिताते हैं. कभी यहां स्क्रिप्ट पर डिस्कशन होता है तो कभी रिहर्सल लेकिन जब भी गेट टुगेदर होता है अच्छा माहौल बन जाता है. हाल में भारती सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कपिल के घर होने वाली पार्टीज़ और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के बर्ताव के बारे में बात की.
भारती ने बताया, गिन्नी कपिल शर्मा शो की पूरी टीम का बेहद खयाल रखती हैं. जब भी हम उनके घर जाते हैं तो खाने पीने का पूरा खयाल रखा जाता है. तीन कुक होने के बावजूद वह प्रेग्नेंसी की हालत में भी खुद खड़े रहकर सारा काम देखती हैं.
भारती ने कहा, 'गिन्नी सबकी पसंद का खयाल रखती हैं. हम जब भी वहां जाते हैं तो हमें एक से बढ़कर एक खाना खाने को मिलता है. यह सब गिन्नी खुद मैनेज करती हैं. वह बेहद खुशदिल और प्यारी हैं.' कपिल के बारे में बात करते हुए भारती ने कहा, 'कपिल भैया बेहतरीन शख्स हैं. हर कोई बुरे और कठिन समय से गुजरता है. लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने शानदार वापसी की.'
बता दें कि गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और उम्मीद है कि दिसंबर तक कपिल के घर में नन्हा मेहमान आएगा. 'कपिल शर्मा शो' के दौरान कई बार कपिल के पापा बनने की चर्चा हो जाती है.
यह भी पढ़ें: KBC 11: 1500 रुपये सैलरी पाने वालीं बबिता टाडे जीतेंगी 1 करोड़, देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ginni Chatrath, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show