सुनील पाल और शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया. (फोटो साभारः News18/Instagram @shekhusuman)
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) के निधन पर उनके दोस्त सुनील पाल और उन्हें जज करने वाले एक्टर शेखर सुमन ने दुख जताया है. सुनील ने एक वीडियो जारी कर शोक संदेश दिया है. जबकि शेखर ने ट्वीट कर राजू को जज करने की यादों को शेयर किया है. सुनील ने जारी किए वीडियो में कहा,”प्रिय राजू भाई, आज की यह दुखद खबर पता चली. बहुत दुखद खबर है. काश आज का दिन नहीं आता. 40 दिन से आप जो जंग लड़ रहे थे, हम रोज प्रार्थना कर रहे थे कि कोई चमत्कार होगा.”
सुनील पाल (Sunil Pal) ने आगे कहा, “लेकिन कॉमेडी की दुनिया के लिए, कॉमेडी के चाहने वालों के लिए आपकी जो खबर आई है, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमें देखने और सुनने को मिलेगी. बहुत ज्यादा दुखद दिन है आज के लिए. हम परिवार वालों और सबके लिए. विश्वास कैसे करें? आपको हंसता, खेलता, गाते देखा है हमेशा.”
View this post on Instagram
सुनील पाल ने आगे कहा, “आपके बारे में न्यूज सुनकर ऐसा लगा कि काश यह अफवाह होती. अभी भी लग रहा है कुदरत कोई चमत्कार कर दे.” राजू श्रीवास्तव के निधन से सुनील काफी दुखी हैं. वहीं, राजू को कई शोज में जज कर चुके शेखर सुमन ने भी उनके निधन पर दुख जताया और उन्हें जज करने का अपना अनुभव शेयर किया.
शेखर ने सुमन ने पहले ट्वीट में लिखा,”पिछले एक महीने से मैं जिस चीज से डर रहा था वह हो गया. राजू श्रीवास्तव हम सभी को अपने स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ गए हैं. खबर सुनकर दुखी हो गया हूं. भगवान उन्हें शाश्वत शांति प्रदान करें. ऊँ शांति.”
शेखर सुमन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “राजू सबसे मजेदार आदमी थे. हम सब उन्हें हमेशा याद करेंगे. मुझे कई शो में उन्हें जज करने का सौभाग्य और सम्मान मिला था, जिसमें “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जिसने उन्हें अकल्पनीय ऊंचाइयों तक पहुंचाया. वह अद्वितीय और कल्पना से परे थे. लॉन्ग लिव राजू जी!”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Comedian, Raju Srivastav