दलेर मेहंदी को रोता देख भाई मीका सिंह ने उन्हें संभाला. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
कलर्स टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)’ के कंटेस्टेट्स हर हफ्ते अलग-अलग थीम पर शानदार परफॉमेस देते हैं. इस बार शो में पंजाबी तड़का लगाने के लिए दो भाई की जोड़ी आने वाली हैं. शो में इस बार दलेर मेहंदी अपने छोटे भाई मीका सिंह के साथ बतौर गेस्ट शामिल होने वाले हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो की झलकियां दिखाई दे रही हैं. अपने गानों से लोगों को नचाने वाले दलेर मेहंदी शो में फूट-फूटकर रोने वाले हैं.
चैनल की तरफ से एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दलेर मेहंदी और मीका सिंह कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस पर जमकर मस्ती कर रहे हैं. लेकिन एक परफॉर्मेंस में दोस्तों की यारी देख दलेर मेहंदी इतने इमोशनल हो जाते हैं कि रोने लगते हैं. भाई को इमोशनल होता देख मीका सिंह से देखा नहीं जाता और वह भाई को संभालने के लिए कुर्सी छोड़ देते हैं.
शो का प्रोमो जारी करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा कि दलेर मेहंदी और मीका सिंह पाजी के साथ कुछ हंसा देने वाले, कुछ इमोशनल, कुछ तो मस्ती भरे पल बचपन के फिर करेंगे हम याद. देखिए बचपन स्पेशल.
प्रोमो में देख सकते हैं कि इस हफ्ते ‘डांस दीवाने 3’ शो में बचपन स्पेशल की थीम पर कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस करते दिखाई देंगे. प्रोमो में दलेर के साथ ही मीका सिंह को फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ का गाना ‘सुबह होने ना दे’ गाते भी देखे जा सकता है.
View this post on Instagram
इस प्रोमो को देखने के बाद ये तय है कि आने वाले एपिसोड में दर्शक भी अपने बचपन के दिनों में खो जाएंगे. शो में मेहमान बनकर आने वाले दोनों भाई यानी दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी परफॉर्म करेंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. शो में नोरा भी मस्ती करती दिखाई देने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Mika singh
फिल्मों में पड़ती थी गाली, असल जिंदगी में थे महागुरुस्वामी, रजनीकांत तक छूते थे फेमस विलेन के पैर
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!