होम /न्यूज /मनोरंजन /Dance Deewane 3 के सेट पर फूट-फूटकर रोने लगे दलेर मेहंदी, भाई मीका सिंह ने संभाला

Dance Deewane 3 के सेट पर फूट-फूटकर रोने लगे दलेर मेहंदी, भाई मीका सिंह ने संभाला

दलेर मेहंदी को रोता देख भाई मीका सिंह ने उन्हें संभाला. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

दलेर मेहंदी को रोता देख भाई मीका सिंह ने उन्हें संभाला. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

'डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)' शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो की कुछ झलकियां दिखाई दे रही हैं. अपने गानों स ...अधिक पढ़ें

    कलर्स टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)’ के कंटेस्टेट्स हर हफ्ते अलग-अलग थीम पर शानदार परफॉमेस देते हैं. इस बार शो में पंजाबी तड़का लगाने के लिए दो भाई की जोड़ी आने वाली हैं. शो में इस बार दलेर मेहंदी अपने छोटे भाई मीका सिंह के साथ बतौर गेस्ट शामिल होने वाले हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो की झलकियां दिखाई दे रही हैं. अपने गानों से लोगों को नचाने वाले दलेर मेहंदी शो में फूट-फूटकर रोने वाले हैं.

    चैनल की तरफ से एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दलेर मेहंदी और मीका सिंह कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस पर जमकर मस्ती कर रहे हैं. लेकिन एक परफॉर्मेंस में दोस्तों की यारी देख दलेर मेहंदी इतने इमोशनल हो जाते हैं कि रोने लगते हैं. भाई को इमोशनल होता देख मीका सिंह से देखा नहीं जाता और वह भाई को संभालने के लिए कुर्सी छोड़ देते हैं.

    शो का प्रोमो जारी करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा कि दलेर मेहंदी और मीका सिंह पाजी के साथ कुछ हंसा देने वाले, कुछ इमोशनल, कुछ तो मस्ती भरे पल बचपन के फिर करेंगे हम याद. देखिए बचपन स्पेशल.

    प्रोमो में देख सकते हैं कि इस हफ्ते ‘डांस दीवाने 3’ शो में बचपन स्पेशल की थीम पर कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस करते दिखाई देंगे. प्रोमो में दलेर के साथ ही मीका सिंह को फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ का गाना ‘सुबह होने ना दे’ गाते भी देखे जा सकता है.

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इस प्रोमो को देखने के बाद ये तय है कि आने वाले एपिसोड में दर्शक भी अपने बचपन के दिनों में खो जाएंगे. शो में मेहमान बनकर आने वाले दोनों भाई यानी दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी परफॉर्म करेंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. शो में नोरा भी मस्ती करती दिखाई देने वाली हैं.

    Tags: Dance Deewane, Mika singh

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें