होम /न्यूज /मनोरंजन /केन्या शिफ्ट होते ही बदला दलजीत कौर अंदाज, हुईं पहले से ज्यादा ग्लैमरस, करवाया धड़कने बढ़ाने वाला फोटोशूट

केन्या शिफ्ट होते ही बदला दलजीत कौर अंदाज, हुईं पहले से ज्यादा ग्लैमरस, करवाया धड़कने बढ़ाने वाला फोटोशूट

दलजीत कौर और निखिल पटेल केन्या शिफ्ट हो गए हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

दलजीत कौर और निखिल पटेल केन्या शिफ्ट हो गए हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) बेटे जयडन और पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं. वह लागातार वहां से ...अधिक पढ़ें

मुंबई. दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की जिंदगी की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. एक्ट्रेस पति निखिल पटेल संग नैरोबी शिफ्ट हो चुकी हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियोज शेयर किए, जिसमें उनके ग्रैंड वेलकम की झलक देखने को मिली थी. निखिल और दलजीत के वेलकम की तैयारी दोनों बच्चों ने मिलकर थीं, जिससे दलजीत काफी खुश नजर आई थीं. अब दलजीत निखिल संग लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं. दूसरी शादी से उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ा हुआ दिख रहा है. वह काफी खुश नजर आ रही हैं.

दलजीत कौर का नैरोबी पहुंचते ही पहले से ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड हो गई हैं. उन्होंने पति निखिल पटेल संग बेहद किलर फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट की तस्वीर उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. इस तस्वीर में दलजीत और निखिल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. दलजीत हाई स्लिट स्लीवलेस ड्रेस में बेदह बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी बॉडी लैंग्वैज में कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है.

दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग मना रहीं हनीमून, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दी पिक्स, देख उड़ जाएंगे होश

वहीं, निखिल पटेल (Nikhil Patel) भी अपना कॉन्फिडेंट दिखा रहे हैं. ब्लैक टक्सीडो और व्हाइट शर्ट में वह बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. दलजीत ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,”सेक्सी ब्लैक में..” निखिल और दलजीत के इस लुक को लोग कैसीनो लुक से कंपेयर कर रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं.

Dalljiet Kaur Nikhil patel photoshoot

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)

केन्या शिफ्ट होकर एक्साइटेड हैं दलजीत कौर

निखिल पटेल से शादी के बाद से दलजीत कौर लगातार बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रही हैं. जाहिर होता है कि वह अपनी शादी और निखिल के साथ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. दलजीत कौर ने केन्या पहुंचने के बाद दलजीत ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “आधिकारिक तौर पर केन्या शिफ्ट हो गई हूं. उम्मीद है यहां ज्यादा क्रेजीपना, खुशी और खूबसूरती होगी.”

नई फैमिली संग खुश हैं दलजीत कौर

बता दें, निखिल पटेल और दलजीत कौर दोनों की ये दूसरी शादी है. दलजीत का एक बेटा है, जबकि निखिल की दो बेटियां हैं. उनकी फैमिल बड़ी हो गई है. दलजीत अपनी फैमिली को लेकर काफी खुश हैं.

Tags: Tv actresses

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें