माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय ने किया जबरदस्त डांस. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)
मुंबई: टीवी का फेमस रिएलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने एक पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करती नजर आएंगी. उनके साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) भी डांस करती दिखने वाली हैं. माधुरी ने अपने इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है.
दरअसल, ‘डांस दीवाने 3’ के शो पर मौनी रॉय और फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल अपने नए म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए पहुंच रहे हैं. शो में माधुरी और मौनी की जुगल जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है. शो की होस्ट माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. माधुरी ने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘माए नि माए मुंडेर पे तेरी बोल रहा है कागा, जोगन हो गई तेरी दुलारी.. मन जोगी संग लागा’.
View this post on Instagram
पर्पल कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह खूबसूरत लग रहीं है तो मौनी न्यूड कलर की शिमर साड़ी में प्यारी लग रहीं हैं. माधुरी के साथ-साथ मौनी उनके फेमस गाने के हर स्टेप्स को फॉलो करती दिख रहीं हैं. फैंस इस वीडियो पर लाइक्स-कमेंट करते हुए प्यार जता रहे हैं.
बता दें कि माधुरी दीक्षित और सलमान खान की सुपर हिट फैमिली फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के इस गाने पर अक्सर लड़कियां शादी-फंक्शन में डांस करती नजर आती हैं. खुद माधुरी ने अपने यूट्यूब पर इस गाने पर डांस करते हुए जब वीडियो डाला था तो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एक बार फिर माधुरी ने अपने फैंस को खुश कर दिया है.
‘डांस दीवाने 3’ शो को माधुरी दीक्षित संग फेमस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे और तुषार कालिया जज कर रहे हैं. माधुरी अक्सर अपनी अदाओं और डांस से कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतते नजर आती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit, Mouni Roy, Singer Jubin Nautiyal
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!