होम /न्यूज /मनोरंजन /Dance Deewane 3: शहीद की विधवा की बातें सुन माधुरी दीक्षित और मीराबाई चानू लगीं रोने, देखें VIDEOS

Dance Deewane 3: शहीद की विधवा की बातें सुन माधुरी दीक्षित और मीराबाई चानू लगीं रोने, देखें VIDEOS

शो 'डांस दीवाने 3' ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को सम्मानित करने जा रहा है. (फोटो साभारः Youtube/Bollywood Samachar)

शो 'डांस दीवाने 3' ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को सम्मानित करने जा रहा है. (फोटो साभारः Youtube/Bollywood Samachar)

स्वतंत्रता दिवस पर टीवी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को सम् ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्लीः रिएलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) एक विशेष शो ‘सलाम इंडिया’ (Dance Deewane 3 Salaam India) लेकर आया है, जो इस वीकेंड कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा. शो में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) मेहमान के तौर पर नजर आएंगी. वीकेंड एपिसोड्स में शहीदों को याद करने के साथ-साथ मीराबाई चानू की जर्नी को दिखाया गया है.

    कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘डेयरडेविल की त्रिमूर्ति ने दिखाई मीराबाई की डेयरडेविल जर्नी, जिसे देखकर मीराबाई चानू इमोशनल हो गईं. इस वीकेंड सब मिलकर इनको कहेंगे – सलाम इंडिया!’ वीडियो में मीराबाई चानू की ओलंपिक मेडल जीतने की जर्नी को दिखाया गया है. वीडियो में वे कह रही हैं, ‘सब याद आ रहा है कि कैसे मैं यहां तक पहुंची थीं और कैसी-कैसी प्रॉब्लम फेस की थी.’ आखिर में मीराबाई चानू अपनी भावनाओं को कंट्रोल न कर पाने की वजह से सॉरी कहती हैं.

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    मीराबाई चानू अपने संघर्ष के दिनों को यादकर इमोशनल हो जाती हैं. एक दूसरे वीडियो में, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और मीराबाई पुलवामा हमले में मारे गए एक सैनिक की विधवा की दास्तां सुनकर रोती नजर आती हैं.

    " isDesktop="true" id="3693785" >

    ये भी पढें: अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को दर्शकों ने बताया जबरदस्त, Twitter पर मिली तारीफ

    प्रोमो वीडियो में पुलवामा हमले में मारे गए सैनिकों को परफॉर्मेंस के जरिए याद किया गया है. इस मौके पर एक शहीद की विधवा अपनी जिंदगी के तजुर्बों को बताती हैं, जिसे सुनकर माधुरी दीक्षित रोने लगती हैं. महिला ने उस पल के बारे में बताया है जब उन्हें अपने पति के शहीद होने की खबर मिली थी. मीरा बाई चानू के साथ-साथ शो के बाकी जज महिला की बात सुनकर इमोशनल हो जाते हैं. इन विशेष एपिसोड्स में दिग्गज क्रिकेटर्स कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ भी हिस्सा ले रहे हैं.

    Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें