डांस दीवाने 3 के विजेता पीयूष गुरभेले (फोटो साभार- INSTAGRAM/@i_am_piyush_gurbhele)
डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ, जिसमें डांसर पीयूष गुरभेले (Piyush Gurbhele) और कोरियोग्राफर रूपेश सोनी (Rupesh Soni) को विजेता घोषित किया गया. डांसर-कोरियोग्राफर की इस जोड़ी को शुरूआत से ही फैंस पसंद करते आ रहे थे. जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया (Madhuri Dixit, Dharmesh Yelande and Tushar Kalia) भी शो के दौरान जोड़ी की अक्सर तारीफ करते थे. न्यूज 18 से पीयूष और रूपेश ने डांस शो में अपनी जर्नी पर खुल कर बात की. उन्होंने बताया, ‘हम यह शो जीतकर बेहद खुश हैं. अवार्ड हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’ पीयूष कहते हैं, ‘शो में हिस्सा लेने वाला हर प्रतिभागी का मकसद ट्रॉफी को घर ले जाना होता है. इसलिए यह जीत अद्भूत है.’
ट्रॉफी जीतने तक के सफर के अपने अनुभव को बताते हुए पीयूष गुरभेले (Piyush Gurbhele) कहते हैं, ‘शो के दौरान काफी उतार-चढ़ाव आए. एक समय ऐसा भी आया, जब हमारी परफॉर्मेंस फ्लॉप हो रही थीं. तब भी, जब हमारा ग्राफ वाकई अच्छी तरह से चल रहा था. इसके बाद हम काफी डर गए थे. लेकिन ये सफर काफी मजेदार रहा और मुझे रूपेश भाई से बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके बाद यह ‘जोड़ी’ शो बन गया और हमने साथ में परफॉर्म किया. वाकई ये कमाल का सफर था.’
आपसी तालमेल से मिली जीत
जब उनसे यह पूछा गया कि शो जीतने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से क्या कहा तो पीयूष ने बताया, ‘हमने मंच पर एक-दूसरे से कुछ भी नहीं कहा, क्योंकि हम बहुत ज्यादा हैरान थे. हमने सिर्फ एक-दूसरे को गले लगाया. यह जीत हमारी आपसी तालमेल से मिली है. इसलिए हमें एक-दूसरे से कुछ भी नहीं कहना था.’
माधुरी दीक्षित के लिए कही ये बात
दोनों ने यह भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड लीजेंड माधुरी दीक्षित के सामने परफॉर्म कर कैसा लगा ? पीयूष कहते हैं, ‘माधुरी मैम के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह शुरू से अंत तक हमारे परफॉर्मेंस को बड़े ही ध्यान से देखती थीं. उनके कमेंट्स हमेशा परफेक्ट होते हैं, वे हमारे डांस से प्यार करती थीं’. उन्होंने हमेशा हमारा हौंसला बढ़ाया.’
धर्मेश येलांडे के साथ काम करने की चाहत
पीयूष ने बताया, ‘जज धर्मेश येलांडे की वजह से उन्होंने शो में हिस्सा लिए. वे हमारे साथ काम करना चाहते थे’. वे कहते हैं, ‘धर्मेश सर से हमेशा पॉजिटिव एनर्जी मिली. उन्होंने अक्सर हमें प्रोत्साहित किया. वे हमारे परफॉर्मेंस पर बारीकी से ध्यान देते थे, फिर अपने कमेंट्स देते. अगर वो अपने किसी प्रोजेक्ट्स के लिए बुलाते हैं तो निश्चित रूप से हम उनके साथ काम करेंगे, क्योंकि हम उनके सुपर-फैन हैं.’
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एपिसोड था बेहद खास
पीयूष आगे बात करते हुए कहते हैं, ‘शो के दौरान बॉलीवुड और टीवी की कई हस्तियां भी प्रमोशन के लिए पहुचे थे. सबसे खास मौका था जब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बतौर स्पेशल गेस्ट शो पर आए थे. जब वे आए थे, तो हमने ‘लव स्पेशल’ एपिसोड किया था.’ दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला अंतिम बार किसी टीवी शो पर नजर आए थे. पीयूष और शहनाज ने स्टेज पर स्लो डांस भी किया था. साथ ही इंस्टाग्राम रील के लिए भी डांस शूट किया था.
View this post on Instagram
शहनाज की बात हुई सच
सिद्धार्थ और शहनाज के साथ मंच साझा करने के अपने अनुभव को याद करते हुए पीयूष ने कहा, ‘उनके साथ स्टेज शेयर कर मैं बहुत खुश था. उनके साथ बात कर बहुत अच्छा लगा था. उनसे मुझे बहुत सारी पॉजिटीव एनर्जी मिली. वे सभी से खुशी से मिल रहे थे. मैं शहनाज मैम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे बता दिया था कि मैं शो जीत जाउंगा और आज मैं जीत गया’.
बहरहाल, डांस शो का मैजूदा सीजन खत्म हो गया है, मगर रूपेश और पीयूष जल्द ही किसी नए शो में दिखाई देंगे. दोनों कहते हैं कि हम बहुत जल्द वापस लौटेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit