होम /न्यूज /मनोरंजन /Dance Deewane 3 winner: पीयूष गुरभेले और रूपेश सोनी ने जीती 'डांस दीवाने 3' की ट्रॉफी

Dance Deewane 3 winner: पीयूष गुरभेले और रूपेश सोनी ने जीती 'डांस दीवाने 3' की ट्रॉफी

शो 'डांस दीवाने 3' का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा. (फोटो साभारः Instagram/i_am_piyush_gurbhele)

शो 'डांस दीवाने 3' का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा. (फोटो साभारः Instagram/i_am_piyush_gurbhele)

टीवी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) को आखिर अपना विनर मिल गया है. पीयूष गुरभेले (Piyush Gurbhele) और रूपेश सोनी ( ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्लीः शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) के कंटेस्टेंट्स पीयूष गुरभेले (Piyush Gurbhele) और रूपेश सोनी (Rupesh Soni) ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें इस सीजन का विनर घोषित किया गया है और उन्हें 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला है. पीयूष गुरभेले और रूपेश सोनी ने अपने शानदार डांस से जजों और दर्शकों को प्रभावित किया है. उन्होंने हर परफॉर्मेंस के साथ अपने डांस का लेवल बढ़ाया था.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीयूष गुरभेले ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं उत्साहित हूं, खुश हूं, रोमांचित हूं, इतनी फीलिंग महसूस कर रहा हूं कि बयां नहीं कर सकता. यह सब एक सपने जैसा लगता है और मैं जज माधुरी मैम, तुषार सर, धर्मेश सर का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं उन दर्शकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें सपोर्ट किया और हमारे आर्ट पर यकीन किया.’

    रूपेश सोनी कहते हैं, ‘यह मेरे और पीयूष के लिए एक बड़ी जीत है. यह मशहूर कलाकारों के सामने परफॉर्म करने का एक शानदार सफर था, जिन्होंने हर समय हमारी मदद की और हमें गाइड किया. इस शो ने हमारे लिए एक सफल करियर बनाने के लिए कई दरवाजे खोल दिए हैं.’

    ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बहन अर्पिता खान को शादी पर गिफ्ट किया था आलीशान फ्लैट, देखें PHOTOS

    ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा. माधुरी ने अपने लोकप्रिय गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके नक्शेकदम पर चलते हुए, जज तुषार ने सोमांश डंगवाल और सोहेल खान के साथ परफॉर्म किया था. यहां तक ​​कि जज धर्मेश ने भी गुंजन सिन्हा और पीयूष गुरभेले के साथ हिट गानों पर परफॉर्मेंस दी.

    Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें