एक समय था जब निर्देशक रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' की वजह से सड़कें खाली हो जाती हैं. लोग टीवी पर बैठकर बस श्री राम के जीवन की इस कहानी को पूरे भाव से देखते थे. लेकिन आज देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 21 दिनों के लिए सब कुछ बंद कर दिया गया है. सब कुछ बंद है और सड़कें खाली हैं. ऐसे में एक बार फिर दूरदर्शन (Doordarshan) 80s के दौर का ये सबसे प्रसिद्ध टीवी शो 'रामायण' (Ramayana) लेकर आ रहा है. पूरे 33 साल बाद दूरदर्शन पर वापसी करने जा रहे इस शो को लेकर हनुमान के किरदार में नजर आने वाले वाले दारा सिंह (Dara Singh) के बेटे विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) काफी खुश हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे ये उनके पिता की आखरी इच्छाओं में से एक था.
'रामायण' को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज ही ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जाएगा. इस घोषणा के बाद इस शो के कई फैंस काफी खुश हैं. इस शो में हनुमान के किरदार में नजर आने वाला दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पिता के आखिरी दिनों में जब मैंने उनसे पूछा कि आपकी कोई इच्छा है, जो अधूरी रह गई हो, तो काफी जोर देने के बाद उन्होंने कहा था, 'चल रामायण लगा दे, मैं उसे दोबारा देखूंगा.' वह इस शो को काफी इंट्रेस्ट से देखते थे और एक दिन में 5 एपिसोड तक देख लेते थे. यह उनकी आखिरी इच्छा थी.'
विंदू ने आगे कहा, 'मेरे पिता ने इस किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की थी. कॉस्ट्यूम पहनने के बाद वह कुछ नहीं खा सकते थे और कई बार पूरा-पूरा दिन सिर्फ नारियल पानी पी कर निकाल देते थे.' उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने तीन बार हनुमान का किरदार निभाया. पहली बार फिल्म 'जय बजरंग बली' में जो 1974 में आई थी, फिर रामानंद सागर की रामायण में और फिर पीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में. इसके बाद कई लोगों ने हनुमान बनने की स्क्रीन पर कोशिश की लेकिन कोई भी वैसा नहीं कर पाया जैसा मेरे पिता ने किया था. इतने सालों बाद ये फिर से टेलीकास्ट हो रहा है और मैं बहुत खुश हूं.'
वहीं इस शो के दोबारा टेलीकास्ट होने पर शो में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने कहा, 'रामानंद सागर का 'रामायण' तब भी दर्शकों के दिल में बस गया था और ऐसा ही अब भी होगा. मुझे लगता है कि इस शो पर खुद ईश्वर का ही आशीर्वाद है, वरना इतने सालों बाद आखिर क्यों इसकी वापसी होती. ऐसे कठिन समय में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि लोग ईश्वर में अपनी आस्था रखें. अगर ये शो लोगों को ईश्वर की शिक्षाएं बताने और दिखाने में सफल है, तो ये अच्छा ही है.'
बता दें कि रामायण दूरदर्शन पर शनिवार से सुबह 9 बजे और रात 9 बजे प्रसारित होगा. दोनों समय दो अलग-अलग एपिसोड प्रसारित होंगे. यानी एक ही दिन में लोगों को दो एपिसोड देखने को मिलेंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dara singh, Doordarshan, Lord Hanuman, Ramayan, Television, Vindu Dara Singh
FIRST PUBLISHED : March 27, 2020, 19:27 IST