देबिना बनर्जी 3डी डायमंड एम्बेलिश्ड गाउन में दिखीं खूबसूरत (फोटो साभार: Instagram@debinabon)
मुंबई: देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) को पहली प्रेग्नेंसी के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, दूसरी बार वह अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत दौर को एंजॉय कर रही हैं. अप्रैल 2022 में उन्होंने एक बेटी की जन्म दिया था. अब देबिना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने मैटरनिटी शूट की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. आज हम आपको दिखा रहे हैं उनके मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें.
बीते दिनों, देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्यूट वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था, जो उनके दूसरे मैटरनिटी फोटोशूट की एक झलक थी. वीडियो में देबिना थाई-हाई स्लिट ब्लैक कलर के गाउन में बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. वहीं, गुरमीत भी ब्लैक कलर के टक्सीडो में फैंस का दिल जीत रहे थे. अपनी इस पोस्ट के साथ देबिना ने लिखा था, “जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा … तुमने मेरी सांसें रोक दीं. तुम अब भी रोजाना ऐसा करते हो.”
3डी डायमंड एम्बेलिश्ड गाउन में नजर आईं देबिना
देबिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मैटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह एक ‘गर्भवती मत्स्यकन्या’ जैसी दिख रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में उन्होंने एक 3डी डायमंड एम्बेलिश्ड गाउन पहना हुआ है, जिसमें वह अपना बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बात अगर उनके लुक की करें तो एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आपकी वजह से मुझे विश्वास है कि चमत्कार होते हैं!”
बता दें कि करवा चौथ वाले दिन गुरमीत ने भी अपनी पत्नी देबिना के साथ इस खास दिन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थीं। इस पोस्ट में दोनों लव बर्ड अपनी बेटी के साथ लाल रंग की ड्रेस में नजर आए थे. जहां देबिना बड़े बूटी वर्क के साथ रेड कलर के सूट में कहर ढा रही थीं, वहीं गुरमीत भी लाल रंग के कुर्ते में बेहद डैशिंग लग रहे थे। वहीं बेटी लियाना चौधरी गुजराती लहंगे में काफी क्यूट लग रही थीं.
.
Tags: Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े